trendingNow11548433
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Earthquake In Iran: तेज भूकंप से कांपी ईरान की धरती, 7 लोगों की मौत; 440 घायल

Earthquake Latest Update: भूकंप (Earthquake) से ईरान (Iran) की धरती कांप गई है. भूकंप के कारण 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 440 लोग घायल हो गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

ईरान में तेज भूकंप
Stop
Vinay Trivedi|Updated: Jan 29, 2023, 06:34 AM IST

Iran Earthquake: ईरान (Iran) की धरती बीती रात तेज भूकंप (Earthquake) से कांप गई. रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है. भूकंप की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 440 लोग घायल हो गए हैं. राहत-बचाव कार्य जारी है. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अफरातफरी का माहौल है. हालांकि, प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बता दें कि उत्तर-पश्चिम ईरान में टर्की-ईरान बॉर्डर के पास पश्चिमी अजरबैजान प्रांत में भूकंप के झटके लगे हैं. खोय शहर भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित है.

क्यों आता है भूकंप?

बता दें कि धरती में 7 प्लेट्स होती हैं, जो हर वक्त घूमती रहती हैं. जिन जगहों पर ये प्लेट्स अधिक टकराती हैं, उस जोन को फॉल्ट लाइन कहा जाता है. बार-बार प्लेट्स के टकराने से उनके कोने मुड़ जाते हैं. फिर ज्यादा दबाव बनने से प्लेट्स टूटना शुरू हो जाती हैं. नीचे की ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोजने लगती है. इस डिस्टर्बेंस की वजह से भूकंप आता है.

कब कितनी तबाही लाता है भूकंप?

रिक्टर स्केल प्रभाव
0 से 1.9 केवल सीज्मोग्राफ पर ही पता चलता है.
2 से 2.9 हल्का कंपन महसूस होता है.
3 से 3.9 कोई ट्रक आपके पास से गुजर जाए, ऐसा लगता है.
4 से 4.9 घर की दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं. खिड़कियां भी टूट सकती हैं.
5 से 5.9 घर में रखा फर्नीचर हिल सकता है.
6 से 6.9 बिल्डिंग की नींव दरक सकती है. इमारत की ऊपरी मंजिलों को नुकसान पहुंच सकता है.
7 से 7.9 बिल्डिंग गिर जाती हैं. धरती के अंदर पाइप फट जाते हैं.
8 से 8.9 बिल्डिंग समेत बड़े पुल गिर जाते हैं. सुनामी का खतरा रहता है.
9 और उससे अधिक भयंकर तबाही. मैदान में खड़े शख्स को पृथ्वी लहराते हुए दिखेगी. समुद्र पास हो तो सुनामी.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}