trendingNow11888299
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UN नेताओं से की बात, इन गंभीर मुद्दों पर की चर्चा

S Jaishankar Meets UN Leadership: विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने  संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें मिलकर ‘खुशी’ हुई.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UN नेताओं से की बात, इन गंभीर मुद्दों पर की चर्चा
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 26, 2023, 01:59 PM IST

S Jaishankar meets UN Leadership: विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने न्यूयॉर्क में हैं और आज (26 सितंबर) शाम संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करेंगे. एस जयशंकर शाम 6 बजे दुनिया के सामने भारत की बात रखेंगे. इससे पहले उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात की और भारत की जी20 अध्यक्षता, क्षेत्रीय मामलों एवं वैश्विक चुनौतियों, सतत विकास लक्ष्यों और सुरक्षा परिषद में सुधारों को लेकर उनके साथ चर्चा की. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्चस्तरीय सत्र में आम बहस को संबोधित करने से एक दिन पहले संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस और महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस से वैश्विक संगठन के मुख्यालय में सोमवार को मुलाकात की. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के प्रशासक अचिम स्टीनर से भी मुलाकात की.

मुलाकात के बाद कहा- खुशी हुई

विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने  संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें मिलकर ‘खुशी’ हुई. उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने इस बात पर चर्चा की कि भारत की जी20 अध्यक्षता ने संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास के एजेंडे को ‘मजबूत करने में किस प्रकार योगदान’ दिया. एस. जयशंकर ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हमने पिछले साल इस संबंध में निकट समन्वय किया.’ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं में सुधार को लेकर गुतारेस की मजबूत प्रतिबद्धता की सराहना की.

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता के कार्यालय ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि गुतारेस ने ‘संयुक्त राष्ट्र में भारत के सहयोग और जी20 में उसके नेतृत्व की सराहना की.' उसने बताया कि गुतारेस और जयशंकर ने ‘अफगानिस्तान, म्यांमा में हालात और अन्य वैश्विक चुनौतियों पर भी चर्चा’ की. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान नौ और 10 सितंबर को नयी दिल्ली में आयोजित जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लिया था.

एस जयशंकर ने दिया धन्यवाद

एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने गुतारेस से मुलाकात से पहले फ्रांसिस के साथ भी बैठक की और भारत की जी20 अध्यक्षता के परिणामों की सराहना करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘भरोसा है कि यह संयुक्त राष्ट्र महासभा के विचार-विमर्श में योगदान देगा. बहुपक्षवाद में सुधार और हमारे समय के अहम मुद्दों पर ‘ग्लोबल साउथ’ को उसका हक दिलाने की महत्ता पर चर्चा हुई.'

‘ग्लोबल साउथ’ शब्द का इस्तेमाल उन विकासशील और अल्प विकसित देशों के लिए किया जाता है, जो मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लातिन अमेरिका में स्थित हैं. महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने कहा कि उन्हें जयशंकर से मिलकर ‘खुशी’ हुई और उन्होंने विदेश मंत्री को भारत की ‘सफल जी20 अध्यक्षता, विशेष रूप से ‘ग्लोबल साउथ’ के समर्थन में भारत की मजबूत प्रतिबद्धता को लेकर बधाई दी.' फ्रांसिस ने कहा कि उन्होंने 78वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र की प्राथमिकताओं और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधार एवं सतत विकास लक्ष्य शिखर सम्मेलन के परिणामों को आगे बढ़ाने समेत प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

Read More
{}{}