trendingNow11876679
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

भारत के पड़ोस में यहां डेंगू बना बड़ा खतरा, एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आने का बना रिकॉर्ड

Bangladesh News: स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के अनुसार, इस साल डेंगू से मरने वालों की संख्या 822 हो गई है. रविवार तक, डीजीएचएस ने इस वर्ष डेंगू के 167,684 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से ठीक होने वालों की संख्या 156,425 है.

भारत के पड़ोस में यहां डेंगू बना बड़ा खतरा, एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आने का बना रिकॉर्ड
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 18, 2023, 10:39 AM IST

Dengue Outbreak In Bangladesh: बांग्लादेश में ढेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. देश में रविवार सुबह तक 24 घंटों में डेंगू के 3,122 नए मामले सामने आए. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार ये इस साल वेक्टर जनित बीमारी के कारण एक दिन में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की सबसे अधिक संख्या है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीमारी से 18 और मौतें दर्ज की गईं. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के अनुसार, इस साल डेंगू से मरने वालों की संख्या 822 हो गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, डीजीएचएस के अनुसार, कुल 849 डेंगू मरीजों को ढाका के अस्पतालों में और बाकी को राजधानी के बाहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

10 हजार से ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती
ढाका में 4066 सहित, 10,437 डेंगू रोगी वर्तमान में देश भर के अस्पतालों में उपचार प्राप्त कर रहे हैं. रविवार तक, डीजीएचएस ने इस वर्ष डेंगू के 167,684 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से ठीक होने वालों की संख्या 156,425 है.

हालांकि, इस महीने मरने वालों की संख्या पहले ही 229 तक पहुंच चुकी है और यह बीमारी लगातार फैल रही है.

2022 में इतना था आंकड़ा
बांग्लादेश में 2022 में डेंगू से 281 मौतें दर्ज की गईं थी. 2019 में 179 मौतें दर्ज होने के बाद यह आंकड़ा सबसे अधिक था. 2022 में, बांग्लादेश में डेंगू के 62,423 मामले और 61,971 रिकवरी दर्ज की गई.

यूनिसेफ ने किया मदद का ऐलान
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच, यूनिसेफ ने कहा कि वह डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए बांग्लादेश को 2.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर की चिकित्सा सहायता दे रहा है.

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी स्वास्थ्य, पानी,  स्वच्छता क्षेत्रों में अन्य महत्वपूर्ण आपूर्ति और सेवाओं के साथ-साथ तत्काल आवश्यक परीक्षण किट और पेशेवरों का प्रशिक्षण प्रदान करेगी. डेंगू का प्रकोप अब 64 जिलों में फैल गया है.

(इनपुट: न्यूज एजेंसी: ANI)

Read More
{}{}