trendingNow12382977
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Bangladesh: ‘हम एक हैं’ –ढाकेश्वरी मंदिर में गए यूनुस, हिंदुओं से की मुलाकात, हमलावरों पर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

Bangladeshi Hindus: बांग्लादेश नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस(बीएनएचजीए) ने कहा है कि पांच अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से अल्पसंख्यक समुदाय को 48 जिलों में 278 स्थानों पर हमलों और धमकियों का सामना करना पड़ा है. 

Bangladesh: ‘हम एक हैं’ –ढाकेश्वरी मंदिर में गए यूनुस, हिंदुओं से की मुलाकात, हमलावरों पर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
Stop
Manish Kumar.1|Updated: Aug 14, 2024, 07:17 AM IST

Bangladesh News: बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने मंगलवार को प्राचीन ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया. उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि उनकी सरकार अल्पसंख्यक समुदाय पर हमला करने वालों को दंडित करेगी.

यूनुस का दौरा ऐसे समय हुआ जब देशभर में हिंदुओं पर हमलों की खबर आ रही है. बांग्लादेश नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस(बीएनएचजीए) ने कहा है कि पांच अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से अल्पसंख्यक समुदाय को 48 जिलों में 278 स्थानों पर हमलों और धमकियों का सामना करना पड़ा है. बीएनएचजीए ने इसे ‘हिंदू धर्म पर हमला’ करार दिया.

'हम सब एक हैं'
‘डेली स्टार’ अखबार के मुताबिक युनूस ने कहा, 'अधिकार सबके लिए समान हैं. हम सब एक ही व्यक्ति हैं और हमारे पास एक ही अधिकार है. हमारे बीच कोई भेदभाव न करें. कृपया हमारी सहायता करें. धैर्य रखें और बाद में आकलन करें – हम क्या कर पाए और क्या नहीं. अगर हम असफल होते हैं, तो हमारी आलोचना करें.'

युनूस ने कहा, 'हमारी लोकतांत्रिक आकांक्षाओं में हमें मुसलमान, हिंदू या बौद्ध नहीं बल्कि इंसान के रूप में देखा जाना चाहिए. हमारे अधिकार सुनिश्चित होने चाहिए. सभी समस्याओं की जड़ संस्थागत व्यवस्थाओं के क्षय में है. इसीलिए ऐसे मुद्दे उठते हैं. संस्थागत व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है.'

बता दें नोबेले पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने जारी हिंसा और तोड़फोड़ के बीच आठ अगस्त को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्यभार संभाला था.

'हिंदू धर्म पर हमला'

इस बीच ‘बांग्लादेश नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस’ (बीएनएचजीए) के प्रवक्ता और कार्यकारी सचिव पलाश कांति डे ने कहा, ‘बदलते राजनीतिक परिदृश्य के कारण हिंदू समुदाय पर हमला, लूटपाट, आगजनी, भूमि हड़पने और देश छोड़ने की धमकियों की घटनाएं बार-बार हो रही हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘यह सिर्फ व्यक्तियों पर हमला नहीं है बल्कि हिंदू धर्म पर हमला है.’

डे ने ‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार में प्रकाशित खबर के हवाले से कहा, ‘सोमवार तक 48 जिलों में 278 स्थानों पर हिंदू समुदाय के खिलाफ हमले और धमकी देने की घटनाएं हुई हैं. हमने गृह मामलों के सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम सखावत हुसैन को अपनी चिंताओं से अवगत कराया है, जिन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि इन मुद्दों को अगली कैबिनेट बैठक में उठाया जाएगा.’

जब भी सरकार बदलती है तो हमले होते हैं
बीएनएचजीए के अध्यक्ष प्रभास चंद्र रॉय ने राजनीतिक बदलाव के समय हिंदू समुदाय के खिलाफ बार-बार होने वाली हिंसा पर दुख व्यक्त किया और कहा, ‘जब भी सरकार बदलती है, तो सबसे पहले हिंदुओं पर हमला होता है.’उन्होंने कहा, ‘पहले ऐसी घटनाएं कम होती थीं, लेकिन हाल में इनमें वृद्धि हुई है. हम इस देश में सुरक्षा के साथ रहना चाहते हैं. हम यहीं पैदा हुए हैं और इस देश में हमारे अधिकार हैं.’

Photo courtesy: @sidhant

Read More
{}{}