trendingNow12177150
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Arvind Kejriwal Arrest: बाज नहीं आ रहा अमेरिका, केजरीवाल पर हमने हड़काया तो अब उठा दिया कांग्रेस के फंड सीज़ करने का मुद्दा

India-US Relations: भारत ने बुधवार को अमेरिका की एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया.  विदेश मंत्रालय ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी की टिप्पणी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया.

Arvind Kejriwal Arrest: बाज नहीं आ रहा अमेरिका, केजरीवाल पर हमने हड़काया तो अब उठा दिया कांग्रेस के फंड सीज़ करने का मुद्दा
Stop
Manish Kumar.1|Updated: Mar 28, 2024, 08:02 AM IST

Arvind Kejriwal Arrest News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका ने एक बार फिर बयान दिया है. वाशिंगटन ने इस बार कांग्रेस के फ्रीज किए गए खातों का भी जिक्र किया. भारत द्वारा मंगलवार को एक सीनियर अमेरिकी राजनयिक को तलब किए जाने के बाद बाइडेन प्रशासन की तरफ यह बयान आया है.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, ‘हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी सहित इन कार्रवाइयों पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेंगे.’

मिलर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत द्वारा नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास की कार्यवाहक उपप्रमुख ग्लोरिया बरबेना को तलब करने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को ‘फ्रीज’ करने पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

कांग्रेस पार्टी के आरोपों की भी जानकारी
मिलर ने कहा, ‘हमें कांग्रेस पार्टी के आरोपों से भी जानकारी है कि टैक्स अधिकारियों ने उनके कुछ बैंक खातों को इस तरह से फ्रीज कर दिया है कि आगामी चुनावों में प्रभावी ढंग से प्रचार करना चुनौतीपूर्ण हो जाएगा. हम इनमें से प्रत्येक मुद्दे के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और समय पर कानूनी प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित करते हैं.’

हमें नहीं लगता इस पर आपत्ति होनी चाहिए
मिलर ने कहा, ‘‘आपके पहले प्रश्न के संबंध में, मैं किसी निजी राजनयिक बातचीत के बारे में बात नहीं करने जा रहा हूं, लेकिन निश्चित रूप से, हमने सार्वजनिक रूप से जो कहा है, वही मैंने यहां से कहा है, कि हम निष्पक्ष, पारदर्शी, समय पर कानूनी प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित करते हैं. हमें नहीं लगता कि किसी को इस पर आपत्ति होनी चाहिए. यही बात हम निजी तौर पर स्पष्ट कर देंगे.’

भारत ने दर्ज कराया कड़ा विरोध
इससे पहले भारत ने बुधवार को अमेरिका की एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया.  विदेश मंत्रालय ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी की टिप्पणी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया.

भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने अमेरिकी मिशन की कार्यवाहक उप प्रमुख ग्लोरिया बर्बेना को साउथ ब्लॉक स्थित कार्यालय में तलब किया था. बैठक 30 मिनट से ज्यादा चली.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read More
{}{}