trendingNow11824305
Hindi News >>दुनिया
Advertisement

Argentina: राष्ट्रपति पद के लिए प्राइमरी चुनाव में जेवियर मिलेई को मिले सबसे ज्यादा वोट, डोनाल्ड ट्रंप के हैं बड़े समर्थक

Argentina News: विश्लेषकों को लगता है कि मिलेई ने उम्मीद से बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है और वह इस दक्षिण अमेरिकी देश में राष्ट्रपति पद के मजबूत दावेदार हैं. आधिकारिक नतीजों के अनुसार, मिलेई को कुल मतों के करीब 30 फीसदी वोट मिले हैं.

Argentina: राष्ट्रपति पद के लिए प्राइमरी चुनाव में जेवियर मिलेई को मिले सबसे ज्यादा वोट, डोनाल्ड ट्रंप के हैं बड़े समर्थक
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 14, 2023, 02:19 PM IST

Argentina News Politics:  आर्थिक संकट से जूझ रहे अर्जेंटीना में अक्टूबर में होने वाले आम चुनाव के तहत राष्ट्रपति पद के उम्मदीवार का चयन करने के लिए हुए प्राइमरी चुनाव में धुर दक्षिणपंथी नेता जेवियर मिलेई ने रविवार को सबसे ज्यादा मत हासिल किए. रविवार देर रात तक मतगणना जारी रही लेकिन विश्लेषकों को लगता है कि मिलेई ने उम्मीद से बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है और वह इस दक्षिण अमेरिकी देश में राष्ट्रपति पद के मजबूत दावेदार हैं.

आधिकारिक नतीजों के अनुसार, मिलेई को कुल मतों के करीब 30 फीसदी वोट मिले हैं. मुख्य विपक्षी गठबंधन ‘यूनाइटेड फॉर चेंज’ के उम्मीदवारों को 28 प्रतिशत तथा मौजूदा सत्तारूढ़ गठबंधन ‘यूनियन फॉर होमलैंड’ के उम्मीदवारों को 27 प्रतिशत वोट मिले हैं.

ट्रंप के समर्थक हैं मिलेई
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशंसक मिलेई ने कहा है कि अर्जेंटीना के सेंट्रल बैंक को खत्म कर देना चाहिए. उनका मानना है कि जलवायु परिवर्तन एक झूठ है, वह यौन शिक्षा को परिवार को बर्बाद करने की साजिश बताते हैं, उन्हें लगता है कि मानव अंगों की बिक्री कानूनी होनी चाहिए और वह पिस्तौल रखने के नियमों को आसान बनाना चाहते हैं.

अपनी जीत पर कही ये बात
अपनी चुनावी जीत का जश्न मनाते हुए मिलेई ने ‘इस देश में व्याप्त भ्रष्ट और बेकार राजनीति को खत्म करने’ का संकल्प लिया.

महंगाई, बढ़ती गरीबी और मुद्रा के अवमूल्यन से जूझ रहे अर्जेंटीना में अंसतोष व्यापक पैमाने पर है. मिलेई ने पेसो मुद्रा के स्थान पर अमेरिकी डॉलर लाने का आह्वान कर जनता का ध्यान अपनी ओर खींचा है. पूर्व रूढ़िवादी राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री ने कहा, 'माइली की बढ़ोतरी आश्चर्यजनक है. यह राजनीति के प्रति लोगों के गुस्से को दर्शाता है.'

अक्टूबर का चुनाव अर्जेंटीना के विशाल कृषि क्षेत्र, (सोया, मक्का और बीफ़ के दुनिया के शीर्ष निर्यातकों में से एक), और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ $44 बिलियन के ऋण समझौते पर चल रही बातचीत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा.

(इनपुट - न्यूज एजेंसी- भाषा)

Read More
{}{}