trendingNow11359023
Hindi News >>वेलनेस
Advertisement

Diabetes का मुख्य कारण क्या है? शरीर में हो रहे ये बदलाव बनाते हैं बीमारी का शिकार

Diabetes Symptoms: डायबिटीज (Diabetes) की समस्या ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से होती है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है और इसके पीछे शरीर का कौन सा अंग है.

डायबिटीज का मुख्य कारण क्या है
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 20, 2022, 07:10 AM IST

Causes Of Diabetes: वैसे तो डायबिटीज (Diabetes) के अधिकतर प्रकार का कोई एक सटीक कारण मानना ठीक नहीं है. लेकिन, जब अग्नाशय (Pancreas) पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन स्रावित नहीं करता है और हमारा ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है. तब हम डायबिटीज के शिकार हो जाते हैं. इसके अलावा आनुवांशिक (Genetic) और वातावरणीय कारक (Environmental Factors) भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जान लें कि इंसुलिन का कार्य हमारे ब्लड में मौजूद शुगर को कम करना होता है. इंसुलिन की कमी के कारण हमें डायबिटीज जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है.

बॉडी में कैसे काम करता है इंसुलिन (How Insulin Works In The Body)

बता दें कि इंसुलिन एक हार्मोन है जो अग्नाशय (Pancreas) से स्रावित होता है. अग्नाशय (Pancreas) ब्लडस्ट्रीम में इंसुलिन को छोड़ता है. इंसुलिन ब्लड में शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है. जैसे-जैसे ब्लड में शुगर लेवल कम होता रहता है वैसे-वैसे अग्नाशय (Pancreas) से इंसुलिन का स्राव होता है.

ग्लूकोज का क्या है रोल? (Role Of Glucose)

ग्लूकोज, एक प्रकार की शुगर है जो मांसपेशियों और अन्य ऊतकों (Tissues) को बनाने वाली कोशिकाओं के लिए ऊर्जा का एक स्रोत है. ग्लूकोज दो प्रमुख स्रोतों फूड और लीवर से आता है. शुगर ब्लडस्ट्रीम से अवशोषित हो जाती है, जहां यह इंसुलिन की मदद से कोशिकाओं में प्रवेश करती है. लीवर, शुगर स्टोर करता है और ग्लूकोज बनाता है. जब ग्लूकोज का स्तर कम हो जाता है. जैसे कि जब आपने कुछ वक्त के लिए कुछ नहीं खाया होता है तो लीवर स्टोर ग्लाइकोजन को ग्लूकोज में तोड़ देता है. ऐसा करके यह आपके ग्लूकोज लेवल को एक सामान्य सीमा के अंदर रखता है.

डायबिटीज के लक्षण (Symptoms Of Diabetes)

टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज के कुछ लक्षण यहां जानिए:

- सामान्य से ज्यादा प्यास लगना.
- बार-बार यूरिन आना.
- बिना कोशिश किए वजन कम होना.
- थका हुआ और कमजोर महसूस करना.
- चिड़चिड़ापन महसूस होना.
- विजन धुंधला होना.
- घाव धीमी गति से ठीक होना.
- बहुत अधिक इंफेक्शन होना.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}