trendingNow11663372
Hindi News >>वेलनेस
Advertisement

Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ भी दिखना चाहते हैं यंग? तो चेहरे पर लगाएं ये एंटी एजिंग मास्क

Banana Anti Aging Face Mask In Summers: आज हम आपके लिए केला फेस मास्क लेकर आए हैं. केला स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाने में भी मददगार साबित होता है. केले में विटामिन-सी की भी अच्छी मात्रा मौजूद होती है जोकि आपको लंबे समय तक जवां दिखाने में सहायक होता है.   

Skin Care Tips: बढ़ती उम्र के साथ भी दिखना चाहते हैं यंग? तो चेहरे पर लगाएं ये एंटी एजिंग मास्क
Stop
Nairitya Srivastava|Updated: Apr 22, 2023, 01:39 PM IST

Banana Anti Aging Face Mask In Summers: केला एक बहुत ही पौष्टिक फल है जोकि आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए बहुत लाभकारी होती है. अगर आप केले को स्किन केयर में शामिल करते हैं तो इससे आपकी स्किन टाइट बनी रहती है जिससे आपके फेस पर झुर्रियां बहुत कम नजर आती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए बनाना एंटी एजिंग मास्क लेकर आए हैं. केला स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाने में भी मददगार साबित होता है. केले में विटामिन-सी की भी अच्छी मात्रा मौजूद होती है जोकि आपको लंबे समय तक जवां दिखाने में सहायक होता है. इसके अलावा केला आपकी स्किन को डीप क्लीन करने का भी गुण रखता है जिससे आपकी रंगत में सुधार होता है जोकि आपको कोमल, निखरी और जवां त्वचा पाने में मदद करता है, तो चलिए जानते हैं बनाना एंटी एजिंग मास्क कैसे बनाएं....

बनाना एंटी एजिंग मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

केला 1, एलोवेरा जेल 1 चम्मच 

बनाना एंटी एजिंग मास्क कैसे बनाएं?  

बनाना एंटी एजिंग मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें. फिर आप इनमें 1 केले को छीलकर अच्छी तरह से मैश कर लें. इसके बाद आप इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालें. फिर आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें. अब आपका बनाना एंटी एजिंग मास्क बनकर तैयार हो चुका है.

कैसे करें इस्तेमाल बनाना एंटी एजिंग मास्क?  

बनाना एंटी एजिंग मास्क को लगाने से पहले फेस को धोकर साफ कर लें. इसके बाद आप अपनी उंगलियों पर थोड़ा सा पेस्ट लें. फिर आप इसको अपने पूरे फेस पर अच्छी तरह से लगा लें. इसके बाद आप हल्के हाथों से चेहरे की मसाज कर लें. फिर आप कुछ देर बार गुनगुने पानी से फेस को धोकर साफ कर लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}