trendingNow11799591
Hindi News >>वेलनेस
Advertisement

Skin Whitening: गर्मियों में मुरझाया चेहरा भी चमक से खिल उठेगा, बस चेहरे पर लगाएं ये 1 चीज

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए सब्जा सीड्स फेस मास्क लेकर आए हैं जिसको आप घर पर आसानी से बनाकर चेहरे की दबी हुई रंगत को फिर से हल्का करके चमकदार बना सकते हैं. वहीं सब्जा के बीजों में प्राकृतिक तेल और कई एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जोकि आपकी बेजान हुई त्वचा में फिर से नई जान भर देते हैं.

Skin Whitening: गर्मियों में मुरझाया चेहरा भी चमक से खिल उठेगा, बस चेहरे पर लगाएं ये 1 चीज
Stop
Pooja Attri|Updated: Jul 28, 2023, 10:59 AM IST

Sabja Seeds Face Mask For Skin Whitening: गर्मी के मौसम में धूप, धूल, मिट्टी और प्रदूषण के चलते आपकी स्किन टैन और डल हो जाती है. इसके कारण आपका चेहरा काला-काला दिखने लगता है. वैसे तो आपको टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन ये केमिकलयुक्त होने के साथ-साथ इतने कारगर भी नहीं होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए सब्जा सीड्स फेस मास्क लेकर आए हैं जिसको आप घर पर आसानी से बनाकर चेहरे की दबी हुई रंगत को फिर से हल्का करके चमकदार बना सकते हैं. वहीं सब्जा के बीजों में प्राकृतिक तेल और कई एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जोकि आपकी बेजान हुई त्वचा में फिर से नई जान भर देते हैं, तो चलिए जानते हैं (Sabja Seeds Face Mask For Skin Whitening) सब्जा सीड्स फेस मास्क कैसे बनाएं.......

सब्जा सीड्स फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री-
सब्जा सीड्स 1 बड़ा चम्मच 
चंदन पाउडर 1 छोटा चम्मच 
नींबू का रस 1 छोटा चम्मच 
गुलाब जल 1 छोटा चम्मच 

सब्जा सीड्स फेस मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Sabja Seeds Face Mask) 
सब्जा सीड्स फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले सब्जा सीड्स लें.
फिर आप इनको एक बर्तन में डालकर दरदरा कूट लें.
इसके बाद इसमें चंदन पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं.
फिर आप इसमें गुलाब जल और नींबू का रस डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें.
अब आपका सब्जा सीड्स फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
फिर आप तैयार मास्क को कम से कम 10 मिनट तक फ्रिज में रखकर ठंडा करें.

सब्जा सीड्स फेस मास्क कैसे इस्तेमाल करें? (How To Use Sabja Seeds Face Mask) 
सब्जा सीड्स फेस मास्क लगाने से पहले चेहरे को कच्चे दूध से साफ कर लें.
फिर आप तैयार पैक को अपने पूरे फेस और गर्दन पर अच्छी तरह से अप्लाई करें. 
इसके बाद आप इसको कम से कम 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. 
फिर आप चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें.
इसके बाद आप ठंडे पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}