trendingNow11246136
Hindi News >>वेलनेस
Advertisement

Neck Care by Home Remedy: क्या आपकी भी गर्दन पर जम गया है मैल? इन घरेलू उपाय से मिलेगी मदद

Neck Care by Home Remedy: लंबे समय से गर्दन पर जमा मैल आसानी से छूट सकता है. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ घरेलू उपाय को अपनाना पड़ेगा. तो आइए जानते हैं कि कैसे आपको इससे मदद मिलेगी. 

गर्दन का मैल ऐसे होगा साफ
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 06, 2022, 09:59 AM IST

Neck Care by Home Remedy: गर्दन पर पीसना आना नॉर्मल बन गया है. गर्मी और धूप के चलते आमतौर पर ज्यादातर लोगों की गर्दन पर मैल जमा होने लगता है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके समाधान भी हम आपके लिए लेकर आए हैं. कुछ घरेलू उपायों के माध्यम से आप आसानी जिद्दी मैल को हटा सकते हैं. हालांकि, जो उपाय हम आपको बताएंगे, जो आपको ठीक से फॉलो करना होगा तभी जाकर बेहतर परिणाम मिल सकता है. 

आलू से हटेगा गदर्न का जिद्दी मैल 

क्या आप जानते हैं कि आपकी किचन में आसानी से मिलने वाले आलू से जिद्दी मैल हट सकता है. दरअसल, आलू में आलू में केटाकोलिस नामक एक एंजाइम पाया जाता है, जिससे स्कीन का कलर निखरता है. यानी आप काले धब्बों पर आलू लगा सकते हैं. हफ्ते में 2 बार आपको यह करना होगा तभी जाकर संतोष परिणाम मिलेगा.

नींबू से भी हटेगा मैल

यदि आप नींबू का इस्तेमाल भी करेंगे तो आपको फायदा मिलेगा. दरअसल, नींबू मैल को काटता है, तो ऐसे में मैल वाली जगह पर आप नींबू का रस लगा सकता हैं. इससे आपको खुद फायदा दिखने लगेगा.

मुल्तानी मिट्टी से भी दिखेगा असर

गर्दन पर जिस तरफ मैल जमा हो गया है वहां रोज आप मुल्तानी मिट्टी लगाएं, धीरे-धीरे ये जिद्दी मैल कटने लगेगा और आपकी त्वचा निखरने लगेगी. हालांकि, इन सभी एक्सरसाइज को आपको ठीक से फॉलो करना होगा तभी मन मुताबिक परिणाम मिलेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}