trendingNow11567345
Hindi News >>वेलनेस
Advertisement

How To Do Hair Smoothing At Home: घर पर इन चीजों से तैयार करें हेयर स्मूदनिंग क्रीम, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत

Hair Care Tips: आज हम आपके लिए घर पर हेयर स्मूदनिंग क्रीम बनाने और इस्तेमाल करने की विधि लेकर आए हैं. इस हेयर स्मूदनिंग क्रीम को नेचुरल चीजों की मदद से तैयार किया जाता है जिसके उपयोग से आपके बाल नेचुरली स्मूद हो जाएंगे.   

How To Do Hair Smoothing At Home: घर पर इन चीजों से तैयार करें हेयर स्मूदनिंग क्रीम, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत
Stop
Pooja Attri|Updated: Feb 11, 2023, 01:45 PM IST

How To make Hair Smoothing Cream: खूबसूरत और शाइनी बाल आपकी पर्सनेलिटी में चार-चांद लगाते हैं. इसलिए आज के समय में लोग अपने बालों के साथ कई तरह के एक्सपेरीमेंट्स जैसे- हेयर कलर, रिबॉंडिंग, हेयर कटिंग या स्मूदनिंग करते रहते हैं. ये सारे तरीके आपकी लुक को सवाने के साथ-साथ पर्सनेलिटी को भी निखारने का काम करते हैं. लेकिन ये सारे ट्रीटमेंट्स आपके बालों की क्वालिटी को खराब करने का काम करते हैं क्योंकि ये कई हानिकारक केमिकल से भरपूर होते हैं.

लेकिन अगर आप हेयर स्मूदनिंग कराने की सोच रहे हैं और बाल खराब होने से डर रहे हैं तो आज हम आपके लिए घर पर हेयर स्मूदनिंग क्रीम बनाने और इस्तेमाल करने की विधि लेकर आए हैं. इस हेयर स्मूदनिंग क्रीम को नेचुरल चीजों की मदद से तैयार किया जाता है जिसके उपयोग से आपके बाल बिना केमिकल के नेचुरली स्मूद भी हो जाएंगे और आप महंगे पार्लर के खर्चे से भी बच सकेंगे, तो चलिए जानते हैं (How To make Hair Smoothing Cream) घर पर हेयर स्मूदनिंग क्रीम बनाने की विधि......

हेयर स्मूदनिंग क्रीम बनाने की आवश्यक सामग्री- 

4 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच हेयर कंडीशनर
4  विटामिन-ई कैप्सूल
1 चम्मच नारियल का तेल
1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर

हेयर स्मूदनिंग क्रीम कैसे बनाएं? (How To make Hair Smoothing Cream) 

हेयर स्मूदनिंग क्रीम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें एलोवेरा जेल, नारियल का तेल, हेयर कंडीशनर, विटामिन-ई कैप्सूल, एप्पल साइडर विनेगर डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूथ पेस्ट बना लें.
फिर जब ये मिक्चर अच्छी तरह से स्मूथ हो जाए तो आप इस क्रीम को एक डब्बे में भरकर स्टोर कर लें.
अब आपकी हेयर स्मूदनिंग क्रीम बनकर तैयार हो चुकी है. 

घर पर कैसे करें हेयर स्मूदनिंग (How To Do Hair Smoothing At Home)
घर पर हेयर स्मूदनिंग करने के लिए आप सबसे पहले एक माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें.
फिर आप बालों को नॉर्मल तरीके से या ड्रायर की मदद से अच्छी तरह से सुखा लें.
इसके बाद आप मास्किंग ब्रश की मदद से अपने बालों में क्रीम को अच्छी तरह से लगा लें.
फिर आप इस क्रीम को बालों में करीब 25-30 मिनट तक छोड़ दें. साथ ही आप बालों को कंघी भी करते रहें.
इसके बाद आप बालों को धोए बिना ही ड्रायर करके बालों को सुखा लें.
फिर आप अपने बालों को प्रेस करें और अच्छे से सूखने के बाद हेयर वॉश करके सीरम अप्लाई कर लें.
अब आपकी बिना पार्लर जाए ही घर पर ही हेयर स्मूदनिंग हो चुकी है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}