trendingNow11697235
Hindi News >>वेलनेस
Advertisement

Nuts For Women: महिलाओं को जरूर खाना चाहिए रोजाना नट्स, आयरन की कमी होगी दूर

How To Eat Nuts:  बॉडी को हेल्दी रखने में नट्स अहम भूमिका निभाते हैं.  हम यहां आपको बताएंगे कि नट्स का सेवन करना महिलाओं के लिए किस तरह से फायदेमंद होता है? 

Nuts For Women: महिलाओं को जरूर खाना चाहिए रोजाना नट्स, आयरन की कमी होगी दूर
Stop
Jagrati Singh|Updated: May 15, 2023, 07:27 PM IST

How To Eat Nuts:  बॉडी को हेल्दी रखने में नट्स अहम भूमिका निभाते हैं. इसलिए नट्स का सेवन लोगों को रोजाना करना चाहिए. वहीं महिलाओं को अपने खानपान का जरूर ध्यान रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि 30 की उम्र के बाद महिलाओं में कई तरह की दिक्कत होने लगती हैं. इसलिए महिलाओं को नट्स का सेवन जरूर करना चाहिए. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि नट्स का सेवन करना महिलाओं के लिए किस तरह से फायदेमंद होता है? 

महिलाओं के लिए नट्स खाने के फायदे-

अखरोट
अखरोट में पोटेशियम, विटामिन ए, विटामिन सी, इसके अलावा बहुत सी पहुंचततिव घटक होते हैं. आखरोट में भरपूर होने वाली एनर्जी से औजार हमें ज्यादा ऊर्जा देती है जो इस से हमें लम्बे समय तक ताकतवर महसूस करने में मदद करती है.

काजू-
काजू में ऊर्जा और टॉसिन किलर होते हैं. काजू खाने से आप अपने शरीर में आयरन की कमी को दूर कर सकते हैं और ऊर्जा और शक्ति के साथ दिनभर जीवन बिता सकते हैं.

बादाम-
बादाम एक शक्तिशाली नट है जो आपके शरीर को और भी शक्तिशाली बनाता है. बादाम बैगन की तरह होते हैं और आरोग्य से भरपूर होते हैं. बादाम में भी अधिक मात्रा में पाया जाने वाला विटामिन ए आपके शरीर को बहुत फायदेमंद होता है.

पिस्ता-
पिस्ता एक अद्भुत नट है जिसमें आयरन समृद्ध भी होता है. यदि आप एक थका हुआ महसूस करते हैं तो पिस्ता खाने से आपकी शक्ति फिर से बढ़ जाती है जिससे आपके दिन का काम करने में मदद मिलती है.

छुहारा-
छुहारा अधिक मात्रा में खाने से इस नट्स में पाया जाने वाला अक्सर आयरन की कमी को सबसे बड़ी समस्या के लिए समाधान होता है. छुहारा खाने से आपके शरीर में नई ऊर्जा का स्रोत मिलता है जो आपको अधिक एक्टिव और आनंदमय संजीवनी देता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Read More
{}{}