trendingNow11783600
Hindi News >>वेलनेस
Advertisement

Kidney Health: किडनी की सभी समस्याएं होंगी दूर, इन चीजों को खाना करें शुरू

 Foods For Kidney Health: किडनी हमारी बॉडी का बहुत ही जरूरी हिस्सा होती है.लेकिन आजकल लोगों को किडनी से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ चीजों का सेवन करके आप किडनी को हेल्दी रख सकते हैं.
 

Kidney Health: किडनी की सभी समस्याएं होंगी दूर, इन चीजों को खाना करें शुरू
Stop
Jagrati Singh|Updated: Jul 17, 2023, 03:41 PM IST

Best Foods For Kidney Health: किडनी हमारी बॉडी का बहुत ही जरूरी हिस्सा होती है.क्योंकि यह हमारी बॉडी को हेल्दी रखने का काम करती है. बता दें किडनी में कोई भी दिक्कत आती है तो आपकी सेहत बिगड़ सकती है.वहीं किडनी में परेशानी होने पर आपरो पथरी जैसी खतरनाक बीमारी का खतरा रहता है.लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ चीजों का सेवन करके आप किडनी को हेल्दी रख सकते हैं.
किडनी को हेल्दी रखने के लिए इन चीजों का करें सेवन-
फूल गोभी-

अगर आप किडनी को हेल्दी रखना चाहते हैं तो आप फूल गोभी का सेवन कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें प्रोटीन,कैल्शियम और विटामिन सी होता है जो आपकी किडनी को हेल्दी रखने का काम करता है. इसलिए किडनी को हेल्दी रखने के लिए डाइट में फूलगोभी को जरूर शामिल करें.
बंद गोभी-
बंद गोभी का सेवन किडनी की परेशानी को दूर करने का काम करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि गोभी में विटामिन बी 6,विटामिन के और विटामिन सी होता है जो आपके किडनी रोगों को दूर करने का काम करता है. इसलिए बंद गोभी का सेवन आपको रोजाना करना चाहिए.
सेब-
सेब का सेवन रोजाना करके आप कई बीमारियों को दूर कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें विटामिन, आयरन, कैल्शियम और जिंक होता है जो आपकी बॉडी के लिए फायदेमंद होता है. इसलिए अगर आपको किडनी से जुड़ी कोई दिक्कत है तो आप सेब का सेवन कर सकते हैं. बता दें इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा होती है जो किडनी से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने का काम करता है.
लाल अंगूर-
किडनी रोगों से बचने के लिए आपको लाल अंगूर का सेवन करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आपकी किडनी को हेल्दी रखने का काम करते हैं. वहीं अगर आपको अगर किडनी से जुड़ी कोई दिक्कत है तो आर लाल अंगूर का सेवन कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 
Read More
{}{}