trendingNow11547707
Hindi News >>वेलनेस
Advertisement

How To Get Rid Of Frizzy Hair: फ्रिजी हेयर से बेहतर डील करता है अंडा, इस तरह से इस्तेमाल करके दूर होगी समस्या

Hair Care Tips: आज हम आपके बालों के लिए अंडा हेयर मास्क लेकर आए हैं. अंडा प्रोटीन की अच्छी मात्रा से भरपूर होता है जोकि आपको हेयर फॉल से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. 

How To Get Rid Of Frizzy Hair: फ्रिजी हेयर से बेहतर डील करता है अंडा, इस तरह से इस्तेमाल करके दूर होगी समस्या
Stop
Zee News Desk|Updated: Jan 28, 2023, 01:34 PM IST

How To Make Egg Hair Mask: हर कोई लंबे और घने बालों की चाहते रखता है क्योंकि आपके बाल आपकी पर्सनेलिटी में चार-चांद लगाते हैं. लेकिन सर्दियों का मौसम आते ही आपके बाल फ्रिजी होने लगते हैं. ऐसे में आज हम आपके बालों के लिए अंडा हेयर मास्क लेकर आए हैं. अंडा प्रोटीन की अच्छी मात्रा से भरपूर होता है जोकि आपको हेयर फॉल से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. वही अंडे से सफेद भाग में बायोटिन नामक तत्व मौजूद होता है जोकि बालों पर मॉइश्चराइज की तरह काम करता जिससे फ्रिजी हेयर की समस्या को दूर किया जा सकता है. इसके साथ ही इससे आपको सोफ्ट और शाइनी बाल पाने में भी मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Egg Hair Mask) अंडा हेयर मास्क कैसे बनाएं.....

अंडा हेयर मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

अंडे 2 
दही

अंडा हेयर मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Egg Hair Mask) 

अंडा हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें दो अंडों को फोड़ लें. 
इसके बाद आप इन अंडों को तब तक मिक्स करें जब तक कि झाग न बन जाएं.
फिर आप इसमें थोड़ी सी दही डालें और अच्छी तरह से मिला लें. 
अब आपका अंडा हेयर मास्क (How To Make Egg Hair Mask) बनकर तैयार हो चुका है.
फिर आप इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प और रूट पर अच्छे से लगा लें.
इसके बाद आप अपने बालों को एक प्लास्टिक कैप से अच्छे से कवर करें.
फिर आप इसको लगभग 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
इसके बाद आप किसी माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश कर लें. 
इससे आपके बालों की फ्रिजीनेस धीरे-धीरे कम होने लगती है। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}