trendingNow11244633
Hindi News >>वेलनेस
Advertisement

Amla Juice Benefits: आंवले के जूस से मिलेंगे गजब के फायदे, ये बीमारियां हो जाएंगी दूर

Amla Juice Benefits: आंवले के जूस से एक नहीं बल्कि कई बड़े फायदे हैं. हार्ट को सुरक्षित रखने से लेकर लिवर को फिट रखने में भी यह जूस काफी फायदेमंद है. तो आइए जानते हैं कि इसके और क्या-क्या फायदे हैं.

आंवले के जूस के फायदे
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 05, 2022, 09:25 AM IST

Amla Juice Benefits: आंवला सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है. इसमें अच्छी मात्रा में विटामिन-सी होता है, जिससे आपके पास कोई भी बीमारी नहीं आ सकती है. इसलिए एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर इसका जूस डाइट में शामिल किया जाएगा तो आपको गजब के फायदे मिलेंगे. हेल्थ से लेकर पेट और लिवर को सुरक्षित रखने में आंवले की खास भूमिका है. तो आइए जानते हैं कि इसके जूस से और क्या-क्या फायदे आपको मिल सकते हैं.

खून की नहीं होगी कमी

आंवले के सेवन से खून की कमी को दूर किया जा सकता है. आंवले में मौजूद पोषक तत्व इम्‍यूनिटी को बढ़ाते हैं. आंवला एक ऐसा सुपरफूड है, जिसे सेहत के लिए बहुत गुणकारी माना गया है. सुबह खाली पेट आंवला जूस का सेवन करने से आपको गजब के फायदे मिलेंगे.

वजन भी होगा कम

इसके अलावा आप फिट और स्लिम रहने के लिए भी सुबह खाली पेट आंवले का जूस पी सकते हैं. बता दें कि इससे वजन भी कम होता है. अगर आप अपने बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं, तो आप सुबह खाली पेट आंवले के जूस पी सकते हैं. इससे तेजी से वजन कम होने लगेगा.

इन्यूनिटी होगी मजबूत 

इसके अलावा कोरोना काल में आप इसके जूस का सेवन जरूर करें. इससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत होगी और जैसा की सभी जानते हैं कि मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई बीमारियों की चपेट में आने से बचाने में मदद करती है. ऐसे में इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप आंवले के जूस का सेवन करें.

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दावे या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}