भारत का एक शहर ऐसा! यहां नहीं लगता पैसा! घूमें ये अनोखी जगह

आमतौर पर किसी भी जगह रहने कि लिए हमें पैसे देने होते हैं या फिर टैक्स देना होता है.

लेकिन क्या आप भारत के ऐसे शहर के बारे में जानते हैं जहां रहने कि लिए एक भी पैसा नहीं देना पड़ता.

इस जगह पर न कोई सरकार चलती है न ही कोई धर्म माना जाता है.

यहां रहने के लिए इस शहर की कुछ शर्तें माननी होती हैं.

तमिलनाडु में ऑरोविले शहर 1968 में मीरा अल्फाजों ने बसाया था.

इस शहर को सिटी ऑफ डॉन के नाम से भी जाना जाता है.

इस जगह और 50 देशों के 24000 लोग रहते हैं.

यहां लोग किसी धर्म को मानने की जगह मैडिटेशन और योग पर फोकस करते हैं.

इस शहर में खुद का बैंक भी है यहां लोग बाहरी लोगों से पैसे का लेन-देन रख सकते हैं.

यहां स्कूल, रेस्टोरेंट, यूनिवर्सिटी और स्टेडियम भी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story