बहुत घूम लिया कुल्लू मनाली! अब घूमें लेह-लद्दाख की खूबसूरत वादी

वेकेशन में लोगों की पहली पसंद कुल्लू और मनाली होती है लेकिन इस बार आप लेह-लद्दाख जा सकते हैं.

अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो लेह-लद्दाख में आ सकते हैं, यहां के नजारे कुल्लू मनाली को पीछे छोड़ देंगे.

खारदुंगला दर्रा सियाचिन

ये दर्रा 5,359 मीटर ऊंचाई पर है. दुनिया भर के बाइकर्स यहां अपनी बाइक के साथ माउंटेन बाइकिंग के लिए आते हैं.

जांस्कर घाटी

इस जगह पर आप कैंपिंग और ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं. साथ ही खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं.

फुगताल मठ

फुगताल मठ को फुगताला गोम्पा के नाम से भी जाना जाता है. यहां आप ट्रैकिंग के साथ बौद्ध मठों के भी दर्शन कर सकते हैं

पैंगोंग झील

इस झील की खासियत है कि इसका पानी सुबह नीला दिन में हरा और शाम को लाल दिखाई देता है.

लेह पैलेस

ये पैलेस लेह में सबसे पुरानी इमारत है. जिस पर शाही राजाओं का राज हुआ करता था.

VIEW ALL

Read Next Story