भारत की ये जगह खुद देती है चेतावनी इनसे रहिये कोसो दूर

रूपकुंड झील

रूपकुंड झील, उत्तराखंड में स्थित है और इसे 'कंकाल झील' के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर सैकड़ों साल पुराने मानव कंकाल पाए गए हैं, जो इस जगह को और खतरनाक बनाते हैं.

सिंधु घाटी

लद्दाख में स्थित सिंधु घाटी अपने दुर्गम रास्तों और खतरनाक पहाड़ी सड़कों के लिए जानी जाती है. यहां के रास्ते बहुत ही संकीर्ण और ऊंचाई पर स्थित हैं, जो यात्रा को अत्यंत जोखिमपूर्ण बना देते हैं.

संजय गाँधी नेशनल पार्क

मुंबई के पास स्थित इस नेशनल पार्क में तेंदुओं का निवास है. कई बार तेंदुओं के मानवों पर हमले की घटनाएं भी हुई हैं, जो इस जगह को खतरनाक बनाते हैं.

थार मरुस्थल

राजस्थान में स्थित थार मरुस्थल अपनी अत्यधिक गर्मी और रेत के तूफानों के लिए प्रसिद्ध है. यहां का वातावरण बहुत कठोर है, जो इसे एक खतरनाक स्थान बनाता है.

सिंहभूम जिला

झारखंड में स्थित सिंहभूम जिला अपने घने जंगलों और जंगली जानवरों के लिए जाना जाता है. यहां पर कई बार हाथियों के हमले की घटनाएं भी हुई हैं, जो इस स्थान को खतरनाक बनाते हैं.

गुजरात का कच्छ क्षेत्र

यहां पर अक्सर भूकंप आते रहते हैं, जिससे यह स्थान खतरनाक माना जाता है. 2001 में आए भूकंप ने इस क्षेत्र में भारी तबाही मचाई थी.

दज़ोंगसारी दर्रा

सिक्किम में स्थित इस दर्रे को पार करना बहुत ही मुश्किल और जोखिमपूर्ण है. यहां के मौसम में अचानक परिवर्तन और ऊंचाई पर स्थित होने के कारण ये जगह खतरनाक माना जाता है.

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

यहां पर जारवा जनजाति के लोग रहते हैं, जो बाहरी दुनिया के संपर्क में नहीं आते. इनके क्षेत्र में जाना खतरनाक हो सकता है क्योंकि वे बाहरी लोगों को दुश्मन मानते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story