6 ओवर में 6 विकेट...42 साल के बॉलर ने बरपा दिया कहर

एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार किया जाता है.

लॉर्ड्स

जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे.

700 विकेट

700 टेस्ट विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने उससे पहले अपने फॉर्म की झलक दिखा दी है.

42 साल

इस तेज गेंदबाज ने तकरीबन 42 साल की उम्र में घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया.

काउंटी

एंडरसन ने काउंटी मैच में 10 ओवर में 19 देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

विकेट

एंडरसन ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग, ​​विकेटकीपर जो क्लार्क, जैक हेन्स और लिंडन जेम्स को आउट किया.

छठा ओवर

एंडरसन ने अपना छठा विकेट अपने छठे ओवर में लिया, जब उन्होंने चार रन देकर लियाम पैटरसन-व्हाइट का विकेट भी लिया.

स्पैल

42 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 10 ओवरों का अपना पहला स्पेल पूरा किया, जिसमें 2 मेडन, छह विकेट और 19 रन शामिल थे.

1120

फर्स्ट क्लास मैचों में इस तेज गेंदबाज के विकेटों की संख्या 1120 हो गई है.

10 जुलाई

यह इंग्लैंड के लिए उनके विदाई टेस्ट के लिए शानदार तैयारी है. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 जुलाई से होने वाले मुकाबले में खेलेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story