अमीर बनना है तो आज से ही अपनाएं नीम करोली बाबा की ये सिख

फिजूलखर्ची

नीम करौली बाबा कहते हैं कि जो इंसान जरूरत से अधिक पैसे खर्च करता है, वो कभी धनवान नहीं बन सकता है.

दिखावा

आज कल की भाषा में हम जिसे शो-ऑफ कहते हैं. बाबा के अनुसार दूसरों को दिखाने के लिए कभी भी पैसे बर्बाद नहीं करने चाहिए.

महत्व

नीम करौली बाबा के अनुसार जो व्यक्ति पैसों के महत्व को समझता है, लक्ष्मी उसी के पास आती हैं.

खर्च

पैसों को सिर्फ जमा ही नहीं करना चाहिए, बल्कि सही जगह पर खर्च भी करना चाहिए.

मदद

दूसरों की मदद करने से घर में पैसों की कमी नहीं होती है.

धार्मिक कार्य

धार्मिक कार्यों, दान-पुण्य जैसे कामों में पैसे को लगाएं.

डबल पैसा

नीम करौली बाबा का मानना है कि अगर पैसों को धार्मिक कामों में लगाएंगे तो पैसा दोगुना हो कर वापस आएगा.

गरीब जीवन

स्वार्थ और खुद के लिए पैसे खर्च करने वाले कभी धनवान नहीं हो सकते है. पैसों के होते हुए भी वो गरीबों जैसे ही रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story