भोजपुरी की ये कहावतें सिखाती हैं बहुत कुछ!

भोजपुरी की मिठास

हर बोली की अपनी मिठास होती है उसी तरह भोजपुरी बोली से भी आप जरूर लगाव रखते होंगे.

ये कहावतें आपको मजाकिया अंदाज में बहुत कुछ सिखाती हैं

जइसन बोअबऽ, ओइसने कटबऽ

यह कहावत हमें सिखाती है जैसा करोगे वैसा भरोगे.

दुधारू गाय के लातो सहल जाला

इस कहावत की सीख है कि कहीं से फायदा मिले तो घाटे की मार भी सहनी पड़ती है.

काली माई करिया, भवानी माई गोर

यह कहावत हमें सिखाती है कि सबकी अपनी अपनी किस्मत है.

माड़-भात-चोखा, कबो ना करे धोखा

इस कहावत की सीख है कि सादगी से रहन सहन बेवजह की चिंता से दूर रखता है.

भूखे भजन ना होइहें गोपाला, लेलीं आपन कंठी-माला

यह कहावत हमें सिखाती है कि पेट जब खाली हो तो कोई काम नहीं होता है.

माई चले गली-गली, बेटा बने बजरंगबली

इस कहावत का मतलब है खुद की बढ़ चढ़कर तारीफ करना.

खेत खाय गदहा, मारल जाय जोलहा

इस कहावत का मतलब है किसी और की गलती की सजा किसी दूसरे को मिलना.

VIEW ALL

Read Next Story