चार पेट वाला जानवर जो शिकार को चबाता नहीं सीधे निगल जाता है

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मगरमच्छ के चार पेट होते हैं.

मगरमच्छ के दांत भयानक ज़रूर होते हैं, वो शिकार को खाता नहीं है.

मगरमच्छ सतह पर 18 से 20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ता है. वह अपने शिकार के पैरों को अपने मजबूत जबड़ों से तोड़ देता है.

अपने दातों की बनावट के चलते ये भोजन नहीं चबा पाते हैं, जिसकी वजह से निगल जाते है.

इनके पेट में पाएं जाने वाला गैस्ट्रिक एसिड भोजन को पचाने में मदद करता है.

शिकार करने वाला मगरमच्छ बिना खाएं महीनों तक रह सकता है.

शरीर की बनावट इतनी खतरनाक होती है कि लोग नाम सुन कर ही भाग खड़े होते हैं.

पानी में ही हमेशा रहता है और खतरनाक जानवरों में से एक कहलाता हैं.

खारे पानी का मगरमच्छ, जिसे साल्टी, एस्टुअरीन या इंडो-पैसिफिक मगरमच्छ के नाम से भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story