इस खतरनाक जंगल में मिलते है सूंड वाले दुर्लभ बंदर, देखे चौकाने वाली तस्वीर

Zee News Desk
Jul 02, 2024

प्रोबोस्किस बंदर, जिन्हें इंडोनेशियाई में बेकैंटन और मलय में ओरंग बेलांडा के नाम से भी जाना जाता है.

प्रोबोस्किस बंदर एशिया के सबसे बड़े बंदरों में से एक हैं.

सूंड वाले बंदर अपनी बल्बनुमा नाक के लिए जाने जाते हैं, जो उनके मुंह के ऊपर लटकती है.

इनके पेट में चार पार्ट होता है जो उन्हें सेल्यूलोज युक्त आहार पचाने में मदद करता है.

जालीदार उगलियाँ और पैर की उंगलियाँ सूंड वाले बंदरों को नदी और तटीय वातावरण में नेविगेट करने में मदद करती हैं

चौंकाने वाली बात यह है: उनके जालीदार अंग उन्हें तैरने में मदद करते है.

सूंड वाले बंदर ज़्यादातर पत्ते और फल खाते हैं, जो उनके आहार का लगभग 90% हिस्सा बनाते हैं.

सूंड वाले बंदर मूल रूप से बोर्नियो के तट के साथ मैंग्रोव जंगलों में रहने के लिए विकसित हुए थे.

सूंड वाले बंदर मायावी और शर्मीले होते हैं जो इंसानों सहित किसी भी खतरे को देखते या उसकी आहट सुनते ही भाग जाते हैं

VIEW ALL

Read Next Story