इन 5 तरीकों से करें असली-नकली दोस्त की पहचान, कभी नहीं मिलेगा धोखा

हर किसी का एक न एक दोस्त ऐसा जरूर होता है, जिससे वो अपने दिल की हर बात बोल सके.

कुछ लोगों की दोस्ती एक दम पक्की होती है, तो कुछ लोग दिखावा करते हैं.

आज आपको बताते हैं असली-नकली दोस्त की पहचान आप कैसे कर सकते हैं.

एक सच्चा दोस्त हमेशा आपकी परवाह करता है. आपको हर बात चीज पर समझाता है लेकिन नकली दोस्त को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

जब भी आप उदास होते हैं, तो सच्चा दोस्त आपके पास आकर आपको खुश करता है लेकिन फेक दोस्त केवल खुशी में आपके साथ होता है.

आपका सच्चा दोस्त आपकी हर हाल में मदद करता है और दूर रहकर भी आपसे बातचीत हाल चाल पूछता रहता है.

अगर दोस्त को कोई बात अच्छी नहीं लगी तो वो तुरंत माफ भी कर देता है लेकिन मतलबी दोस्त ऐसा नहीं करता है.

नकली दोस्त पीठ-पीछे आपकी बुराई करता है. सच्चा दोस्त आपकी सफलता में आपके साथ खड़ा होता है.

VIEW ALL

Read Next Story