सावन में बनाएं पंजाबियों के ये स्वीट्स, स्वाद ऐसा की मुंह में पानी आ जाए

Zee News Desk
Jul 10, 2024

मौसम

सावन का मौसम अपने साथ बारिश के फुहारें, सुहाना मौसम और आस्था-भक्ति ले कर आता है.

फेमस मिठाइयां

इन मौसम में अपने घरों में बनाएं पंजाब में फेमस ये मिठाइयां, स्वाद चख के सावन का मजा दोगुना हो जाएगा.

मीठा पुडा

आटा में दूध, चीनी और इलाइची दाल के इसे बनाया जाता है. खाने में इसका स्वाद बेहद लजीज होता है.

खीर

दूध में चावल, चीनी और ड्राई फ्रूट्स को डाल कर इसे पकाया जाता है. स्वाद में मीठा यह डिश सभी को बहुत पसंद आती है.

सेवइयां

दूध में बना हुआ यह रेसिपी भी लोगों की फेवरेट है.

आटा हलवा

गाजर या सूजी का हलवा तो आपने खाया होगा लेकिन पंजाबियों का फेवरेट आटे का हलवा भी बेहद स्वादिष्ट लगता है.

पिन्नी

गुड़, सूखे मेवे और ड्राई फ्रूट्स से बना हुआ यह मिठाई का टेस्ट बेहद लाजवाब है.

VIEW ALL

Read Next Story