मक्खियों से हैं परेशान तो अपनाएं ये उपाय

फैलाती हैं गंदगी और बीमारी

मक्खियाँ हमारे घरों में गंदगी और बिमारियां फैलाने का खतरा बढ़ाती हैं. इसके साथ ये कई तरह की समस्याएं भी पैदा कर सकती हैं.

मक्खियां भगाने में कारिगर हैं ये उपाय

घर में मक्खियों का न होना ही हमारे स्वास्थ के लिए बेहतर है. आइए जानते हैं इन्हें भगाने का उपाय.

साफ-सफाई रखें

सबसे जरूरी उपायों में से एक है कि घर के अंदर और बाहर सफाई बनाए रखें. खाना ढक कर रखें और कचरे को रेगुलरली साफ करें.

नेचुरल और घरेलू उपाय

पुदीना, तुलसी, और लौंग मक्खियों को दूर रखने में मदद कर सकते हैं. इन्हें मक्खियां लगने वाली जगह के आसपास रखें.

नींबू और लौंग

नींबू को आधा काटकर उसमें लौंग लगाकर रख दें. यह मक्खियों को दूर भगाने का नेचुरल और आसान उपाय है.

नेट और स्क्रीन

दरवाजों और खिड़कियों पर महीन नेट लगाएं ताकि मक्खियाँ अंदर न आ सकें.

नमी कम करें

घर के अंदर नमी कम रखें, खासकर किचन और बाथरूम में मक्खियाँ ज्यादा नमी वाली जगहों पर आकर्षित होती हैं.

वेस्ट मैनेजमेंट

कचरा मक्खियों को आकर्षित करता है. इसलिए कचरे को रखने के लिए ढक्कन वाले डिब्बे का यूज करें और नियमित रूप से बाहर फेंकें.

VIEW ALL

Read Next Story