पैसे बचाने का ये तरीका पहले मालूम होता तो बचा लेते लाखों!

सेविंग्स करना बेहद जरूरी

आर्थिक सुरक्षा और एमरजेंसी सिचुएशन के लिए पैसे बचाना बहुत जरूरी है.

इन मनी सेविंग टिप्स को फॉलो करें!

बजट बनाएं

मंथली बजट बनाकर खर्चों को ट्रैक करें. इसमें से अनावश्यक खर्चों को पहचानें और कम करें.

सेविंग्स अकाउंट

अधिक ब्याज दर वाला बचत खाता चुनें और रेगुलरली इसमें पैसे जमा करें.

ऑटोमेटिक सेविंग

हर महीने अपनी सैलरी से एक फिक्स्ड अमाउंट ऑटोमेटिकली सेविंग्स अकाउंट में ट्रांसफर करें. इससे बचत की आदत डेवलप होती है.

कर्ज से बचें

कर्ज लेने से बचें और अगर पहले से कर्ज है तो उसे जल्दी चुकाएं. क्रेडिट कार्ड के जाल में न फसें, अगर फिर भी जरूरत पड़ रही तो समझदारी से इस्तेमाल करें.

इंश्योरेंस

मुसीबत कभी बता कर नहीं आती है. इसलिए जीवन और स्वास्थ्य बीमा जरूर करवाएं. इससे एमरजेंसी में फाइनेंशियल सेफटी मिलती है.

इन्वेस्ट करें

इन्वेस्टमेंट के अलग-अलग ऑप्शन पर विचार करें, जैसे म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार, PPF आदि.

डिस्काउंट और कूपन का यूज

खरीदारी करते समय डिस्काउंट और कूपन का इस्तेमाल करें. इससे अच्छी खासी बचत हो सकती है.

सस्ता और टिकाऊ प्रोडक्ट चुनें

महंगे ब्रांड्स की जगह सस्ते और टिकाऊ उत्पादों को चुनें. क्वालिटी से समझौता न करें लेकिन सोच समझकर खर्च करें.

एडवांस प्लानिंग

बड़ी खरीदारी करने के लिए पहले से प्लान बनाएं. सेल और ऑफर्स के समय खरीदारी करें.

दूसरी इन्कम के सोर्स

फ्रीलांसिंग या पार्ट-टाइम जॉब के जरिए एक्स्ट्रा इन्कम कमाएं. इससे बचत में बढ़त होगी.

डिस्क्लेमर

यह स्टोरी केवल जानकारी देने के मकसद से लिखी गई है और इसका उद्देश्य किसी भी निवेश या वित्तीय सलाह प्रदान करना नहीं है. हर व्यक्ति की वित्तीय स्थिति और लक्ष्य विभिन्न हो सकते हैं, इसलिए किसी निवेश या वित्तीय निर्णय से पहले सलाहकार से परामर्श जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story