मुगल बादशाह की मौत के बाद हरम की औरतों के साथ क्या होता था?

Saumya Tripathi
Jul 07, 2024

मुगलों ने भारत में 300 साल तक भारत पर राज किया.

मुगलों के शासन काल में मुगल हरम का भी नाम आता है. जहां उनकी सिर्फ रानियां और दासियां रहा करती थीं.

मुगल हरम में सिर्फ मुगल बादशाह को जाने की इजाजत होती है. उनके अलावा अगर कोई और व्यक्ति प्रवेश करता तो उसे सजा-ए-मौत हो जाती थी.

मुगल हरम को लेकर काफी बातें प्रचलित हैं. ऐसे में सवाल आता है कि मुगल बादशाह की मृत्यु के हरम की औरतों का क्या होता था?

इतिहासकार बताते हैं कि मुगल बादशाह की मौत के बाद उनकी रानियों की स्थिति उनकी परंपरा पर निर्भर करती थी.

मुगल बादशाह की मौत के बाद मुगल हरम का ख्याल उनके नए शासक रखते थे.

मुगल बादशाह की मौत के बाद रानियों को शाही दरबार से आर्थिक मदद दी जाती थी. रानियों को पेंशन और अन्य सुविधाएं दी जाती थीं, जिससे उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

अगर रानी की संतान होती तो उन्हे शाही परवारिश दी जाती थी. साथ ही रानियों को सम्मान का दर्जा दिया था और दरबार में खास स्थान होता था.

कुछ रानियां आध्यात्मिक और धार्मिक जीवन अपनाती थी. तो कुछ रानियां अपनी संतानों को राजगद्दी पर बैठने के लिए संघर्ष करती थीं.

VIEW ALL

Read Next Story