ये हैं भारत के 5 सबसे लम्बे ब्रिज, 3 नंबर वाला है सबसे स्पेशल

Zee News Desk
Jul 04, 2024

भारत में छोटे-बड़े कई सारे ब्रिज, है. जो देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं. भारत में कुछ ऐसे ब्रिज, है जिनकी गिनती विश्व के सबसे लम्बे ब्रिजों में की जाती हैं.

इस स्टोरी में हम जानेगें भारत के 5 सबसे लम्बे ब्रिजों के बारे में.

भूपेन हजारिका सेतु

भारत का सबसे लम्बा ब्रिज भूपेन हजारिका सेतु है. इस ब्रिज की लम्बाई 9.16 किलोमीटर है .

महात्मा गांधी सेतु

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. ये ब्रिज बिहार में गंगा नदी पर बना है.इस ब्रिज की लंबाई 5.75 किलोमीटर है.

बांद्रा-वर्ली सेतु

यह ब्रिज अपने आप में काफी खास है. क्योंकी ये समुद्र पर बना हुआ है. इस ब्रिज की लंबाई 5.6 किलोमीटर है.

विक्रमशीला सेतु

भारत का चौथा सबसे लम्बा ब्रिज विक्रमशिला सेतु है. ये पुल भी बिहार में है. इस ब्रिज की लंबाई 5.6 किलोमीटर है.

वेम्बनाड रेल सेतु

वेम्बनाड रेल सेतु भारत पांचवा सबसे लम्बा ब्रिज है. ये केरल में है. और इस ब्रिज की लम्बाई 4.63 किलोमीटर है.

VIEW ALL

Read Next Story