छींक रोकना है जानलेवा! हो जाएं सावधान, वरना फट सकता है गला!

मानसून का मौसम है ऐसे में लोगों को बार-बार छींक आने की समस्या होती है.

लोगों को अक्सर सबके सामने झींकने से शर्म आती है तो वे छींक रोकने की कोशिश करते हैं जो जानलेवा हो सकता है.

झींक आने से जोरदार प्रेशर बनता है जिसे रोकने से आप किसी बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं.

कान के पर्दे फटना

छींक को रोकने से एयर का प्रेशर आपके कान से बहार निकल सकता है जिससे कान के पर्दे फट सकते हैं.

फट सकता है गला

बीएमजे केस रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन के शख्स के छींक रोकने की वजह से गले के मुलायम टिश्यूज फट गए थे.

आंख की ब्लड वेसल्स को नुकसान

प्रेशर की वजह से आंख की ब्लड वेसल्स भी फट सकती हैं.

जा सकती है जान

प्रेशर बहुत ज्यादा होने पर जान जाने का भी खतरा बना बना रहता है

डिस्क्लेमर

इस स्टोरी में दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है। किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें.

VIEW ALL

Read Next Story