Hina Khan: इन सेलिब्रिटीज ने कैंसर के खिलाफ जीती है जंग

हिना को कैंसर

एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में बताया है कि उन्हें स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर है

हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. जहां उन्होंने लिखा, 'ये वक्त भी गुजर जाएगा'

किनको हो चुका है कैंसर?

आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी इंडियन सेलेब्रिटीज है जिन्होंने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के खिलाफ जंग जीती है

1. सोनाली बेंद्रे

दिलकश अदाओं वाली फेमस एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को साल 2018 में मेटास्टेटिक कैंसर हुआ था

2. मनीषा कोइराला

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने साल 2012 में ओवेरियन कैंसर को हराया था

3. छवि मित्तल

साल 2022 में छवि मित्तल मित्तल को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, लेकिन सर्जरी के बाद वो अब बिलकुल ठीक हैं

4. ताहिरा कश्यप

फिल्म डायरेक्टर ताहिरा कश्यप को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, लेकिन अगले साल वो कैंसरी फ्री हो गईं

5. संजय दत्त

संजय दत्त को साल 2020 में स्टेज 4 लंग कैंसर हुआ था. ट्रीटमेंट के बाद वो अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं

6. युवराज सिंह

क्रिकेटर युवराज सिंह को साल 2011 में'मीडियास्टिनल सेमिनोमा' नामक रेयर लंग कैंसर हुआ था, ट्रीटमेंट के बाद उन्होंने अगले ही साल कमबैक किया

7. किरण खेर

किरण खेर को मल्टिपल माइलोमा हुआ है, जो एक तरह का ब्लड कैंसर है, वो इलाज के सहारे अपनी जिंदगी जी रही हैं

8. लीजा रे

बीते जमाने की एक्ट्रेस लीजा रे को साल 2009 में मल्टिपल माइलोमा होने का पता चला था, उन्होंने इस बीमारी के बाद भी सर्वाइव किया

VIEW ALL

Read Next Story