मानसून में नहीं बरतीं ये सावधानियां, तो हो जाएगा डेंगू

पानी जमा न होने दें

मानसून में जगह जगह पानी इकट्ठा होने से मच्छर पैदा होते हैं और इनसे डेंगू का खतरा बढ़ जाता है. बचाव के लिए घर के आसपास पानी न जमा होने दें.

फुल कपड़े पहनें

मच्छरों से बचाव के लिए शॉर्ट कपड़े न पहनें, बल्कि फुल कपड़े पहनें, जिससे मच्छरों के काटने से बचा जा सके.

रुका हुआ पानी

रुका हुआ पानी अक्सर डेंगू के मच्छरों को पनपन का मौका देता है, इसलिए टायर, गमलों, पालतू जानवरों के पानी के कटोरे जैसी जगहों पर भी पानी इकट्ठा न होने दें.

बाहर निकलना

मानसून में अगर आप सुबह और शाम टहलने जाते हैं, तो इसके लिए आपको एक ऐसा समय निश्चित करना चाहिए, जिस समय मच्छर ना काटें.

खिड़की दरवाजे बंद

बारिश के मौसम में अगर आप डेंगू से बचना चाहते हैं, तो घर के खिड़की और दरवाजे सही से बंद करें, जिससे डेंगू के मच्छर घर के अंदर न आ सकें.

मच्छरदानी

मानसून में डेंगू के मच्छरों से बचने के लिए आप सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग कर सकते हैं.

क्रीम

मार्केट में मच्छर भगाने वाली क्रीम भी आती हैं. ऐसे में आप डेंगू से बचने के लिए क्रीम का भी इस्तमाल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story