100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

Shivam Upadhyay
Sep 03, 2024

टेस्ट क्रिकेट में यूं तो शतकों का अंबार लगा है, लेकिन बहुत कम ही बल्लेबाज अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक ठोक पाए हैं.

आज हम ऐसे ही 5 बल्लेबाजों के बारे में इस स्टोरी में बताएंगे, जिन्होंने अपने 100टेस्ट मैच में शतक ठोकने का कारनामा किया.

सबसे पहले यह करिश्मा 1968 में हुआ था, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के कोलिन काउड्रे (104 रन) ने अपने 100वें टेस्ट में शतक ठोका.

दूसरी बार ऐसा 1989 में ऐसा देखने को मिला, जब पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद (145 रन) ने भारत के खिलाफ खेलते हुए अपने 100वें टेस्ट मैच शतक बनाया.

1990 में वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में यह कमाल किया था. उन्होंने 149 रन की पारी खेली थी.

इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट ने 2000 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की, जब उन्होंने 105 रन की पारी खेली थी.

पाकिस्तान के इंजमाम उल हक इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 2005 में भारत के खिलाफ 184 रन की पारी खेली थी. यह इंजमाम का 100वां टेस्ट था.

वर्तमान क्रिकेटर जो रूट भी यह करिशमा कर चुके हैं. वहीं, इस साल रिटायरमेंट लेने वाले डेविड वॉर्नर ने भी अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाया था.

VIEW ALL

Read Next Story