trendingNow11553476
Hindi News >>बजट
Advertisement

Budget 2023: आज के बजट की सबसे बड़ी खबर, एक नजर में यहां जान‍िए क्‍या हुआ सस्‍ता और क्‍या महंगा

Budget 2023: व‍ित्‍त मंत्री के बजट के बाद महंगी और सस्‍ती होने वाली चीजों पर सभी की न‍िगाहें रहती हैं. इस दौरान कई चीजों पर टैक्‍स बढ़ाया गया तो कई पर घटाया गया.

Budget 2023: आज के बजट की सबसे बड़ी खबर, एक नजर में यहां जान‍िए क्‍या हुआ सस्‍ता और क्‍या महंगा
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Feb 01, 2023, 12:30 PM IST

Union Budget 2023: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार पांचवी बार देश का आम बजट पेश क‍िया. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंत‍िम पूर्ण बजट है. इसके बाद अगले साल सरकार की तरफ से अंतर‍िम बजट पेश क‍िया जाएगा. क्‍योंक‍ि 2024 में लोकसभा चुनाव होने प्रस्‍ताव‍ित हैं. व‍ित्‍त मंत्री के बजट के बाद महंगी और सस्‍ती होने वाली चीजों पर सभी की न‍िगाहें रहती हैं. इस दौरान कई चीजों पर टैक्‍स बढ़ाया गया तो कई पर घटाया गया.

टैक्‍स स्‍लैब कम हो गए
इनका असर यह होगा क‍ि कुछ चीजें महंगी हो जाएंगी और कुछ सस्‍ती हो जाएंगी. आएइ जानते हैं बजट स्‍पीच के बाद क्‍या सस्‍ता होगा और क्‍या महंगा? म‍िड‍िल क्‍लॉस की तरफ से आयकर छूट की सीमा को बढ़ाने की उम्‍मीद पर व‍ित्‍त मंत्री ने खुशखबरी दी है. न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम के तहत अब 7 लाख रुपये तक की आय पर क‍िसी प्रकार का टैक्‍स नहीं देना होगा. इस र‍िजीम के तहत अब पहले के मुकाबले टैक्‍स स्‍लैब कम हो गए हैं.

ये सामान बजट के बाद हो जाएंगे सस्‍ते
ख‍िलौने
साइक‍िल
टीवी सस्‍ते होंगे
मोबाइल
इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल
प्रयोगशाला में बने हीरे

ये चीजें हो जाएंगी महंगी
घरों की इलेक्‍ट्र‍िक च‍िमन‍ियां
गोल्‍ड, प्‍लेट‍िनम खरीदना
स‍िगरेट
चांदी के बर्तन

Read More
{}{}