PHOTOS

अपने मानसून वीकेंड को बनाना है खास तो घूमें पुणे की ये 5 बेहतरीन जगह

पुणे भारत का "डेट्राइट" जैसा लगता है, बारिश के मौसम आप कभी उदास हो सकते है, लेकिन यहां की हरी-भरी ताजगी आपको निराश नहीं करेगा.

 

Advertisement
1/5
लोनावाला और खंडाला
लोनावाला और खंडाला

पुणे से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर लोनावाला और खंडाला, जुड़वाँ हिल स्टेशन हैं, जो सप्ताहांत के लिए बेहतरीन जगहें हैं

2/5
महाबलेश्वर
महाबलेश्वर

पुणे से लगभग 117 किमी दूर पर महाबलेश्वर है, जो अपने स्ट्रॉबेरी फार्म, आर्थर सीट, एलीफेंट हेड पॉइंट और विल्सन पॉइंट जैसे नजारों के लिए फेमस है.

3/5
पंचगनी
पंचगनी

सिडनी पॉइंट कृष्णा घाटी और धोम डैम बैकवाटर का शानदार नज़ारा देखने को मिलता है. जो पुणे से लगभग 107 किमी दूर है, यहां पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग और मैप्रो गार्डन का मजा लें सकते है.

4/5
अलीबाग
अलीबाग

पुणे से लगभग 140 किलोमीटर दूर पर अलीबाग है. यहां वाटर स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए, मांडवा बीच जेट-स्कीइंग और पैरासेलिंग जैसी एक्टिविटी कर सकते है.

5/5
लवासा
लवासा

पुणे से लगभग 60 किलोमीटर दूर लवासा, पोर्टोफिनो की तर्ज पर बना शहर है. जिसमें नौका विहार झील, जल क्रीड़ा और ट्रैकिंग का मजा ले सकते है.