PHOTOS

नाम नहीं ट्यून से पुकारे जाते हैं लोग, जानें भारत का अनोखा गांव

भारत में एक ऐसा भी गांव है, जहां लोग एक दूसरे को नाम से नहीं, बल्कि ट्यून से बुलाते हैं। यह सुनने में थोड़ा अजीब हो सकता है, लेकिन ऐसा सच है. इस गांव में 700 ट्यून हैं, और हर किसी के लिए अलग-अलग किस्म की ट्यून है.

 

Advertisement
1/5
Whistling Village
Whistling Village

भारत में मेघालय राज्य में यह अनूठा गांव है, जिसे भारत के व्हिसलिंग गांव के नाम से भी जाना जाता है. यह गांव कोंगथोंग है, जो कि शिलांग से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

 

2/5
नाम नहीं ट्यून से पुकारे जाते हैं लोग
नाम नहीं ट्यून से पुकारे जाते हैं लोग

 जब भी किसी बच्चे या बुजुर्ग को पुकारना होता है, तो वहां ट्यून के जरिए  पुकारा जाता है

 

 

3/5
छोटी और बड़ी ट्यून से
छोटी और बड़ी ट्यून से

व्यक्ति को निक नेम के साथ पुकारने के लिए छोटी ट्यून और पूरे नाम के साथ पुकारने के लिए बड़ी ट्यून का प्रयोग होता है

 

4/5
कुल 700 ट्यून है
कुल 700 ट्यून है

इस गांव दिन-भर अलग-अलग ट्यून गाने की वजह से यहां पर संगीत का माहौल भी बना रहता है, वहीं इस गांव को देखने के लिए देश से नहीं बल्कि विदेश से भी लोग पहुंचते हैं.

 

5/5
क्यों करते है ट्यून का प्रयोग
 क्यों करते है ट्यून का प्रयोग

गांव के लोगों के बीच यह धारणा है कि जंगल में भूत और आत्मा का वास है. अगर वे किसी का नाम पुकारते और सुनते हैं, तो वह उस व्यक्ति पर अपना बुरा जादू कर देंगे और वह व्यक्ति बीमार पड़ जाएगा. इसलिए गीतों को उनकी रक्षा के साधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.