trendingNow11524635
Hindi News >>टेलि-विज़न
Advertisement

Arun Govil: जब अरुण गोविल को देख विदेश में पैरों पर लेट गए थे लोग, देखकर शॉक्ड हो थे एक्टर

Arun Govil ने कपिल शर्मा के शो में आकर विदेश से जुड़ा ऐसा किस्सा सुनाया था जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. अरुण गोविल 'रामायण' में राम का रोल निभाकर मशहूर हुए थे.

रामायण
Stop
Shipra Saxena|Updated: Jan 11, 2023, 09:31 PM IST

Ramayana Arun Govil: रामानंद सागर की 'रामायण' में अरुण गोविल (Arun Govil) ने भगवान राम का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में हमेशा-हमेशा के लिए बस गए. इस रोल को निभाने के बाद अरुण गोविल की छवि उसी किरदार की लोगों के मन में बस गई. यहां तक कि जब लॉकडाउन में फिर से टीवी पर 'रामायण' का प्रसारण किया गया तो लोग उतनी ही श्रद्धा से अरुण गोविल को भगवान राम के रूप में देखकर हाथ जोड़ने लगे. इस बात से आप समझ सकते हैं कि लोगों ने मन ही मन में अरुण गोविल को भगवान राम की उपाधि दे दी. लेकिन क्या आपको पता है. एक बार विदेश में जब अरुण गोविल गए तो वहां पर भी लोग उनके पैरों पर लेटकर उन्हें प्रणाम करने लगे.

कपिल शर्मा शो में किया खुलासा
कुछ वक्त पहले अरुण गोविल 'द कपिल शर्मा शो' में बतौर मेहमान गए थे. इस शो में अरुण गोविल ने विदेश का किस्सा सुनाया था. अरुण गोविल ने शो में कहा था- 'एक बार मैं पत्नी के साथ मॉरीशस घूमने गया था. एक दिन मैं और मेरी वाइफ होटल के बाहर रोड क्रॉस कर रहे थे. अचानक एक दो गाड़ियां मेरे पास आकर रुकीं. गाड़ी से कई लोग बाहर निकले और मेरी तरफ आने लगे. उन्हें देखकर पहले तो मैं घबरा गया. लेकिन ये सारे लोग आए और मेरे पैरों में लेटकर हाथ जोड़ने लगे. फैंस के इस प्यार को देख मैं शॉक्ड हो गया. हालांकि बाद में मैंने उठाया और गले लगा.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MileStone (@mile471872022)

 

 

 

 

राम का रोल निभाने के लिए छोड़ी थी ये आदत
अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'पहले रामानंद सागर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. वो चाहते थे कि राम का रोल वो निभाए जिसे किसी भी तरह की कोई बुरी लत ना हो. उस वक्त में सिगरेट पीता था. इस रोल को निभाने के लिए मैंने उसे छोड़ दिया था.'

 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

 

Read More
{}{}