trendingNow12336341
Hindi News >>टेक
Advertisement

Deepfake पर YouTube का बड़ा एक्शन, AI से फेक वीडियो बनाने वालों की अब आएगी शामत!

YouTube On Deepfake: यूट्यूब अब यूजर्स को उन वीडियो को हटाने का रिक्वेस्ट करने की अनुमति दे रहा है जो AI का इस्तेमाल करके डीपफेक बनाते हैं - ऐसे वीडियो जो किसी व्यक्ति के चेहरे या आवाज को वास्तविक रूप से सिम्युलेट करते हैं.

 
Deepfake पर YouTube का बड़ा एक्शन, AI से फेक वीडियो बनाने वालों की अब आएगी शामत!
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 15, 2024, 07:54 AM IST

YouTube Big Action On Deepfake: गलत जानकारी के प्रसार से लड़ने और यूजर की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए, YouTube अपने कंटेंट मॉडरेशन टूल्स का विस्तार कर रहा है. प्लेटफॉर्म अब यूजर्स को उन वीडियो को हटाने का रिक्वेस्ट करने की अनुमति दे रहा है जो AI का इस्तेमाल करके डीपफेक बनाते हैं - ऐसे वीडियो जो किसी व्यक्ति के चेहरे या आवाज को वास्तविक रूप से सिम्युलेट करते हैं. पहले, AI-जनरेटेड कंटेंट के लिए टेकडाउन रिक्वेस्ट कॉपीराइट उल्लंघन दावों के तहत आते थे.

यूजर अब कर सकेंगे रिक्वेस्ट

हालांकि, YouTube के अपडेट में विशेष रूप से डीपफेक को संबोधित करने की प्रक्रिया स्पष्ट की गई है. यूजर अब YouTube के मौजूदा प्राइवेसी चैनलों के माध्यम से टेकडाउन रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते हैं. यह अपडेट उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो बिना उनकी सहमति के डीपफेक वीडियो में खुद की नकल पाते हैं.

कैसे काम करेगा?

- यूजर उन वीडियो को फ्लैग कर सकते हैं जिनमें AI का इस्तेमाल करके उनके चेहरे या आवाज को नकली बनाया गया हो.
- YouTube तब फ्लैग किए गए कंटेंट का आकलन करेगा कि यह प्लेटफॉर्म की प्राइवेसी गाइडलाइंस का उल्लंघन करता है या नहीं.
- YouTube के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम सभी के लिए एक सुरक्षित और ट्रांसपेरेंट प्लेटफॉर्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

Read More
{}{}