trendingNow12370310
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp: पार्टनर से हुईं चटपटी चैट्स को कैसे छिपाएं? एक क्लिक से दिखेंगी सिर्फ आप को

WhatsApp private chats: व्हाट्सएप पर लोग अपनी निजी बातें भी करते हैं, जिन्हें वो दूसरों को नहीं दिखाना चाहते. इस बात को ध्यान में रखते हुए, कंपनी ने चैट लॉक फीचर भी शुरू किया है, जिससे आप अपनी निजी चैट्स को छिपा सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे...

 
WhatsApp: पार्टनर से हुईं चटपटी चैट्स को कैसे छिपाएं? एक क्लिक से दिखेंगी सिर्फ आप को
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: Aug 06, 2024, 09:41 AM IST

how to hide WhatsApp lock chats: व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर में अरबों लोग करते हैं. इस ऐप से आप फोटो, वीडियो शेयर कर सकते हैं, पोल कर सकते हैं, और चैट के अलावा भी कई काम कर सकते हैं. आजकल लोग इसका इस्तेमाल बिजनेस और ऑफिस के कामों के लिए भी करते हैं. व्हाट्सएप पर लोग अपनी निजी बातें भी करते हैं, जिन्हें वो दूसरों को नहीं दिखाना चाहते.

व्हाट्सएप ने आपके चैट्स को सुरक्षित रखने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन शुरू किया है. इससे आपके मैसेज एक दूसरे के पास सुरक्षित पहुंचते हैं. लेकिन अगर आप अपना फोन अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ शेयर करते हैं, तो? इस बात को ध्यान में रखते हुए, कंपनी ने चैट लॉक फीचर भी शुरू किया है, जिससे आप अपनी निजी चैट्स को छिपा सकते हैं.

व्हाट्सएप की चैट लॉक फीचर आपकी निजी चैट्स को एक फोल्डर में छुपा देता है, जिसे आप सिर्फ अपने फिंगरप्रिंट, चेहरे या पासवर्ड से ही खोल सकते हैं. मज़ेदार बात ये है कि वाट्सऐप आपको उस चैट लॉक फोल्डर को भी छुपाने देता है, जिसके लिए आपको एक सीक्रेट कोड डालना होता है. ये फोल्डर पूरी तरह से छिप जाता है और इसे सिर्फ उस सीक्रेट कोड से खोल सकते हैं जिसे आप सर्च बार में डालेंगे. अगर आपको ये व्हाट्सएप फीचर अच्छा लगा और आप जानना चाहते हैं कि अपनी निजी चैट्स को बिना किसी को बताए कैसे छुपाएं, तो हम आपको बताएंगे कि ये कैसे करें...

how to hide WhatsApp lock chats

स्टेप 1: वाट्सऐप खोलें और उस चैट को ढूंढें जिसे आप छुपाना चाहते हैं.
स्टेप 2: उस चैट को दबाकर रखें, जिससे एक मेनू खुल जाएगा। उसमें से 'चैट लॉक करें' चुनें.
स्टेप 3: 'जारी रखें' पर क्लिक करें और अपने फिंगरप्रिंट या चेहरे से अपनी चैट को लॉक करें.

कैसे हाइड करें लॉक्ड फोल्डर?

स्टेप 1: अपने लॉक किए गए चैट फोल्डर को खोलें और ऊपर दाईं तरफ तीन बिंदियों पर क्लिक करें.
स्टेप 2: 'चैट लॉक सेटिंग्स' चुनें.
स्टेप 3: 'सीक्रेट कोड' पर टैप करें और अपना मनपसंद कोड डालें, जिससे आप अपने लॉक किए गए चैट फोल्डर को खोल सकेंगे.
स्टेप 4: 'नेक्स्ट' पर क्लिक करें, फिर से कोड डालें और 'हो गया' पर टैप करें.
स्टेप 5: अब 'हाइड लॉक्ड चैट्स' को चालू करें, और आपका लॉक किया गया चैट फोल्डर आपके व्हाट्सएप होम पेज से छिप जाएगा.
स्टेप 6: अपने लॉक किए गए चैट फोल्डर को खोलने के लिए, व्हाट्सएप के होम पेज पर सर्च बार में अपना 'सीक्रेट कोड' डालें.

Read More
{}{}