Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp AI Profile Photo: व्हाट्सएप पर अब आपकी प्रोफाइल फोटो दिखेगी और सुंदर, इस तरीके से एआई करेगा तैयार

WhatsApp New Feature: अब ऐसा लगता है कि ये फेमस मैसेजिंग ऐप जल्द ही यूजर्स को AI प्रोफाइल फोटो बनाने की सुविधा भी देगा. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, Meta वाला ये मैसेजिंग ऐप अब ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो खुद बना सकेंगे. आइए जानते हैं डिटेल में...  

WhatsApp AI Profile Photo: व्हाट्सएप पर अब आपकी प्रोफाइल फोटो दिखेगी और सुंदर, इस तरीके से एआई करेगा तैयार
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: May 23, 2024, 10:14 AM IST

WhatsApp AI powered profile photos: WhatsApp पर पहले से ही यूजर्स अपनी खुद की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाली स्टिकर्स बना सकते हैं, और अब ऐसा लगता है कि ये फेमस मैसेजिंग ऐप जल्द ही यूजर्स को AI प्रोफाइल फोटो बनाने की सुविधा भी देगा. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, Meta वाला ये मैसेजिंग ऐप अब ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो खुद बना सकेंगे. आइए जानते हैं डिटेल में...

कैसे बना पाएंगे AI प्रोफाइल फोटो

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ऐसा लगता है कि WhatsApp यूजर्स के साथ बातचीत को बेहतर बनाने और उन्हें ज्यादा निजी अनुभव देने के लिए और भी AI फीचर लाने पर काम कर रहा है.' WhatsApp एक नया फीचर लाने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाली अपनी प्रोफाइल फोटो बना सकेंगे. ये फीचर किसी आने वाले अपडेट में आएगा. इस फीचर से यूजर्स अपनी पसंद, शौक या मूड के हिसाब से एक खास और निजी फोटो बना पाएंगे. यूजर्स को बस ये बताना होगा कि वो कैसा फोटो चाहते हैं और AI उनकी बताई हुई जानकारी के आधार पर उनके लिए एक खास प्रोफाइल फोटो बना देगा.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 'ये फीचर यूजर प्रोफाइल की प्राइवेसी बढ़ाएगा. AI से बनी हुई फोटो इस्तेमाल करने से यूजर्स को अपनी असली फोटो शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे उनकी असली फोटो के गलत इस्तेमाल या बिना इजाजत दूसरों के साथ शेयर होने का खतरा कम हो जाएगा. हालांकि, व्हाट्सएप में पहले से ही प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने से रोकने वाला फीचर है, जो इस मामले में पहले से ही थोड़ी प्राइवेसी देता है.'

व्हाट्सएप लाया चैट फिल्टर फीचर

हाल ही में, WhatsApp ने अपना नया "चैट फिल्टर" फीचर लॉन्च किया है. ये फीचर यूजर्स को आसानी से और जल्दी चैट ढूंढने में मदद करेगा. कंपनी का कहना है कि "WhatsApp खोलना और सही चैट ढूंढना आसान और तेज़ होना चाहिए." ये नया फीचर अभी iPhone यूजर्स के लिए आया है. ये फीचर WhatsApp ऐप वर्जन 23.25.10.76 में मिलेगा. इस नए फीचर से आप अपनी पसंद के हिसाब से चैट ढूंढ पाएंगे. आप unread मैसेज वाले चैट, ग्रुप चैट या सभी चैट एक ही जगह देख सकते हैं.

{}{}