trendingNow11495904
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp ने दिया भारतीयों को झटका! अचानक बंद किए 37 लाख अकाउंट्स; देखें कहीं आपका तो नहीं

WhatsApp ने भारतीयों को जोरदार झटका दिया है. कंपनी ने अचानक 37 लाख यूजर्स के अकाउंट्स को बैन कर दिया है. इसके पीछे का कारण भी हैरान करने वाला है. देखिए कहीं आपका अकाउंट तो लिस्ट में नहीं है...

 
WhatsApp ने दिया भारतीयों को झटका! अचानक बंद किए 37 लाख अकाउंट्स; देखें कहीं आपका तो नहीं
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: Dec 22, 2022, 07:20 AM IST

WhatsApp ने नवंबर में लाखों भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है. इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रूल्स के नियम  4(1)(डी) के तहत अकाउंट्स को बैन किया गया है. उनकी लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच 37 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया. वहीं अक्टूबर में वॉट्सएप ने 35 लाख अकाउंट्स को बैन किया था. आइए जानते हैं आखिर कारण क्या है...

कंपनी ने कही यह बात

लाखों भारतीय अकाउंट्स को बैन करने के बाद वॉट्सएप के प्रवक्ता ने कहा, 'व्हाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के बीच दुरुपयोग को रोकने में एक इंडस्ट्री लीडर है. यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आर्ट टेक्नोलॉजी और डेटा साइंटिस्ट पर लगातार निवेश किया है.' कंपनी ने कहा, 'हानिकारक गतिविधि को पहली स्टेज पर ही रोकना हमारी प्राथमिकता है. क्योंकि गतिविधि होने के बाद पकड़ने से कोई मतलब नहीं.'

क्यों किया जाता है वॉट्सएप अकाउंट बैन

वॉट्सएप के दुरुपयोग का पता लगाने के लिए अकाउंट लाइफस्टाइल में तीन स्टेज को फॉलो किया जाता है. रजिस्ट्रेशन के दौरान, मैजेसिंग के दौरान और निगेटिव फीडबैक के दौरान. कंपनी ने आगे कहा कि, 'टीम मामलों का मूल्यांकन करती है और अकाउंट्स को बैन करती है.' अकाउंट्स पर बैन क्यों लगाया जाता है? इस सवाल का जवाब वॉट्सएप ने दिया कि कंपनी उन अकाउंट्स को बैन करती है, जो नीतियों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हैं. जैसे किसी ने फेक खबर फैलाई है तो उसको बैन कर दिया जाता है. 

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, जिसके देश में 400 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं, उसे देश में नवंबर में 946 शिकायत रिपोर्ट मिलीं और 'कार्रवाई' के रिकॉर्ड 74 थे. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}