trendingNow11714793
Hindi News >>टेक
Advertisement

हद ही हो गई! Uber ने डेढ़ घंटे की राइड के लिए वसूले 3000 रुपये, आप इन टिप्स की मदद से करें कम कीमत में सफर

Uber Fair: Uber और इस जैसी तमाम सर्विसेज कई बार महंगी साबित होती हैं और हाल ही में सामने आए इस मामले ने सबका ध्यान इस समस्या पर खींचा है.   

हद ही हो गई! Uber ने डेढ़ घंटे की राइड के लिए वसूले 3000 रुपये, आप इन टिप्स की मदद से करें कम कीमत में सफर
Stop
Vineet Singh|Updated: May 28, 2023, 02:02 PM IST

Rental Taxi Scam: ऊबर और ओला जैसे राइड-हेलिंग ऐप की वजह से हमारा जीवन काफी आसान हो गया है, आसानी से इस सर्विस के जरिए टैक्सी बुक की जा सकती है. इतना ही नहीं ये काफी किफायती भी होती हैं. हालांकि ये ऑनलाइन सर्विस कभी भी महंगी हो जाती हैं. इसका एक उदाहरण हाल ही में देखने को मिला है जब बैंगलोर के एक व्यक्ति से मनमानी किराया वसूला गया. इस व्यक्ति ने अपनी इतनी महंगी कैब के एक्सपीरियंस को साझा किया है. 

अपने ट्विटर पोस्ट में, शख्स ने हवाई अड्डे से शहर तक उबर कैब बुक करने के अपने अनुभव को बताया, उन्होंने लिखा, "ई-सिटी से बेंगलुरू हवाईअड्डे तक ऊबर का किराया खतरनाक रूप से उतना ही है जितना मैंने फ्लाइट टिकट के लिए चुकाया है." ऐप ने ई-सिटी से बेंगलुरु हवाई अड्डे तक 50 किमी से अधिक की दूरी के लिए लगभग 3000 रुपये का किराया प्रदर्शित किया. 

जबकि कई नेटिज़न्स ने तर्क दिया कि कीमतें शहर में दूरी, समय और यातायात को देखते हुए उचित थीं, यह ध्यान देने योग्य है कि यह पहली बार नहीं है जब राइड-हेलिंग सेवा की कीमतें इस स्तर तक बढ़ी हैं. इससे पहले, दिल्ली हवाई अड्डे से नोएडा जाने वाले एक व्यक्ति को 45 किमी उबर की सवारी के लिए लगभग 3,000 रुपये का भुगतान करना पड़ता था.

ऐसे कम कीमत में बुक कर सकते हैं App बेस्ड टैक्सी 

1.आप अगर कम कीमत में कैब से सफर करना चाहते हैं तो कभी भी ऐसे रुट पर सफर ना करें जिसपर सबसे ज्यादा जाम लगता हो. ऐसा करने से टैक्सी को ज्यादा समय लगेगा और कैब ज्यादा चार्ज करेगी। 

2.कैब सर्विस बुक करते समय आपको कार का साइज भी मिलता है. अगर आप सिंगल राइड ले रहे हों तो आपको मिनी कार ही चुननी चाहिए क्योंकि इससे आपको बड़ी कैब की तुलना में कम कीमत अदा करनी पड़ती है. 

3.अगर आपके रुट पर ज्यादा ट्रैफिक हो रहा है तो कोशिश करनी चाहिए कि आप Via राइड चुने और तेजी से अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने के लिए लोकेशन बदलते रहें. 

Read More
{}{}