trendingNow12026850
Hindi News >>टेक
Advertisement

सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं ये बजट Smartphones, महज कुछ मिनटों में बैटरी हो जाती है फुल

Top Mid Range Smartphones: इस साल कई ऐसे मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में आए, जिन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. यहां हम आपको ऐसे मिड-रेंज स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप मिनटों में चार्ज कर सकते हैं. 

Mid Range Smartphone
Stop
Zee News Desk|Updated: Dec 24, 2023, 08:59 PM IST

स्मार्टफोन ने हमारी जिंदगी में अहम जगह बना ली है. आज के दौर में लोग अपने छोटे से छोटे काम के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही अपनी जरुरत के हिसाब फोन का सिलेक्शन करते हैं ताकि उन्हें परेशान न होना पड़े. ऐसे में जरूरी होता है कि आपके फोन की बैटरी देर तक चले और जल्दी चार्ज भी हो जाए. इस साल कई ऐसे मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में आए, जिन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. यहां हम आपको ऐसे मिड-रेंज स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप मिनटों में चार्ज कर सकते हैं. 

1. iQOO Neo 7 Pro 5G
इस स्मार्टफोन में 6.78-inch FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी हुई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC का चिपसेट दिया हुआ है. इसमें 12GB RAM और 256GB Storage दी हुई है. कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है और 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. यह Android 13 पर काम करता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी हुई है, जो 120W FlashCharge को सपोर्ट करती है. इस फोन के बारे में बताया जाता है कि यह 27 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है. अमेजन से इसे आप 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 
 
2. Redmi Note 12 Pro+ 5G
यह फोन 6.67-inch FHD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. यह  Android 12 पर बेस्ड है और इसमें MediaTek Dimensity 1080 का चिपसेट दिया हुआ है, जो इसकी परफॉर्मेंस को जबरदस्त बनाता है. यह 12GB RAM और 256GB Storage के साथ आता है. इसमें 200MP का अल्ट्रा कैमरा + 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा + 2MP का मैक्रो कैमरा दिया हुआ है. साथ ही 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया हुआ है. इसमें 4,980mAh की बैटरी दी हुई है, जो 120W जाओमी हाइपर चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आती है. 20 मिनट में यह फोन फुल चार्ज हो सकता है. 27,999 रुपये में आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं. 

3. iQOO Neo 7 5G
यह फोन Android 13 पर काम करता है और इसमें MediaTek Dimensity 8200 का चिपसेट दिया हुआ है. इसके 12GB RAM 256GB Storage वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. इसमें 64MP का मेन कैमरा 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया हुआ है. साथ ही 16MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी हुई है, जो 120W फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. फुल चार्ज होने में यह फोन 27 मिनट का समय लेगा. 

4. Xiaomi 11i Hypercharge 5G
Xiaomi के इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी हुई है, जो 120W जाओमी हाइपर चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. इस फोन के बारे में बताया जाता है कि यह 15 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है. यह Android 11 पर काम करता है. इसमें 6.67 inch 120Hz FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी हुई है. इस फोन में 108MP का मेन कैमरा 8MP का वाइड एंगल लैंस और 2MP का मैक्रो लैंस कैमरा दिया हुआ है. साथ ही इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है. इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. 

Read More
{}{}