trendingNow12430503
Hindi News >>टेक
Advertisement

बारिश में भीग जाए स्मार्टफोन तो अपनाएं ये टिप्स, आपका डिवाइस और डेटा रहेगा सेफ

Smartphone Monsoon Care Tips: फोन का बारिश में भीग जाना किसी के लिए भी परेशानी वाली बात हो सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या करें. बारिश में अगर आपका फोन भीग जाता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान तरीकों से आप अपने फोन को बचा सकते हैं. 

बारिश में भीग जाए स्मार्टफोन तो अपनाएं ये टिप्स, आपका डिवाइस और डेटा रहेगा सेफ
Stop
Raman Kumar|Updated: Sep 15, 2024, 06:51 AM IST

Smartphone Tips: आज के समय में आने वाले स्मार्टफोन वाटर रेजिस्टेंट होते हैं, यानी कि पानी में भीगने के बावजूद वे खराब नहीं होते. लेकिन, फिर भी सावधानी बरतना समझदारी अच्छी बात है. स्मार्टफोन में लोगों का जरूरी डेटा होता है, जिसमें फोटो, वीडियो समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स शामिल होते हैं. इसलिए फोन का बारिश में भीग जाना किसी के लिए भी परेशानी वाली बात हो सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या करें. बारिश में अगर आपका फोन भीग जाता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान तरीकों से आप अपने फोन को बचा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपको क्या करना चाहिए. 

क्या न करें
फोन को चालू न करें -
इससे फोन में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है.
फोन को हिलाएं नहीं - इससे पानी फोन के अंदर और फैल सकता है.
फोन को हेयर ड्रायर से न सुखाएं - इससे फोन गर्म हो सकता है और इससे भी फोन खराब हो सकता है.
फोन को चार्ज न करें - इससे भी शॉर्ट सर्किट होने का खतरा रहता है.

यह भी पढ़ें - iPhone 16 लॉन्च के बाद iPhone SE 4 पर बड़ा अपडेट, जानें कब मार्केट में एंट्री कर सकता है ये स्मार्टफोन

क्या करें
फोन को तुरंत बंद करें -
सबसे पहले फोन को बंद कर दें और सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल लें.
फोन को साफ करें - फोन को एक मुलायम कपड़े से साफ कर लें.
फोन को सुखाएं - फोन को एक सूखे कपड़े या टॉवल पर रख दें. आप चाहें तो फोन को चावल के एक कटोरे में भी रख सकते हैं. चावल नमी को सोख लेगा.
फोन को कुछ समय के लिए छोड़ दें - फोन को कम से कम 24 घंटे के लिए सूखने दें.
फोन को चालू करके देखें - 24 घंटे बाद फोन को चालू करके देखें. अगर फोन काम कर रहा है तो आपका फोन सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें - फोन में रुक-रुक कर चल रहा इंटरनेट, जानें स्पीड बूस्ट करने का तरीका, फटाक से डाउनलोड होगी मूवी

Read More
{}{}