trendingNow11286096
Hindi News >>टेक
Advertisement

रात को बदलने पड़ती हैं करवटें? नहीं आती चैन की नींद तो तुरंत उठा लाएं ये Smart Bed; कम कीमत में बिक रहा है धड़ल्ले से

Smart Bed: क्या आपने स्मार्ट बेड के बारे में सुना है. अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. आज के जमाने में कई लोग स्मार्ट बेड का इस्तेमाल करते हैं. धड़ल्ले से इसे खरीदा जा रहा है.

 
रात को बदलने पड़ती हैं करवटें? नहीं आती चैन की नींद तो तुरंत उठा लाएं ये Smart Bed; कम कीमत में बिक रहा है धड़ल्ले से
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: Aug 03, 2022, 09:09 AM IST

कहा जाता है कि नींद सबसे जरूरी होती है. अगर नींद पूरी हो जाए तो दिन में अच्छा गुजरता है. लेकिन इसके लिए अच्छे मैट्रेस की जरूरत है. क्या आपने स्मार्ट बेड के बारे में सुना है. अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. आज के जमाने में कई लोग स्मार्ट बेड का इस्तेमाल करते हैं. बहुत कम समय में स्मार्ट बेड पॉपुलर हो गए हैं. स्मार्ट बेड्स समय पर जगाने से लेकर कई काम करते हैं. आइए जानते हैं आखिर स्मार्ट बेड होते हैं क्या हैं...

क्या होता है स्मार्ट बेड?

स्मार्ट बेड में एडजेस्टेबल रेकलाइनर्स दिए जाते हैं. इस पर बैठकर या फिर लेटकर अपना काम आसानी से कर सकते हैं. चाहे आप कुछ खा रहे हो या फिर टीवी देख रहे हों. इसमें कई मोड्स दिए गए हैं जिसमें जीरो ग्रैविटी मोड भी शामिल हैं. इस पर बैठकर आपको भारीपन का एहसास नहीं होगा. इसमें एंटी स्नोर पोजीशन फीचर भी मिलता है, जो खर्राटों को कम करने में मदद करता है. यह बल्ड सर्कुलेशन में भी सुधार करता है. यह बेड्स 5 साल की वारंटी के साथ आते हैं. मोटर की वारंटी दो साल के लिए मिलती है और एक साल रिमोट की.

Sleep Company Elev8 Smart Bed

Sleep Company Elev8 Smart Bed एक प्रीमियम स्मार्ट बेड है. इसकी कीमत 80,990 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 46,999 रुपये में उपलब्ध है. यानी इसको करीब आधे कीमत पर खरीदा जा सकता है. EMI पर भी इसको खरीदा जा सकता है. 2,212 रुपये हर महीने देकर Sleep Company Elev8 Smart Bed को पा सकते हैं.

Doctor Dreams by Nilkamal Matrix Smart Bed

Doctor Dreams by Nilkamal Matrix Smart Bed एक कस्टमाइज्ड कंफर्ट बेड है. सकी कीमत 84,999 रुपये है लेकिन इसे 43 फीसद डिस्काउंट के साथ 48,576 रुपये है. अगर आप EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपको हर महीने 2,287 रुपये देने होंगे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}