trendingNow12186475
Hindi News >>टेक
Advertisement

दुनिया का सबसे छोटा Window AC! गर्मी में ठंडी और सर्दी में देगा गर्म हवा

Smallest AC For Summers: ComfyAir Window AC सबसे छोटा एयर कंडीशनर है. यह ऐसा एसी है, जिसका इस्तेमाल गर्मी और सर्दी दोनों में किया जा सकता है. इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है. आइए जानते हैं डिटेल में...  

दुनिया का सबसे छोटा Window AC! गर्मी में ठंडी और सर्दी में देगा गर्म हवा
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: Apr 03, 2024, 07:15 AM IST

ComfyAir window air conditioner: ComfyAir ने सबसे छोटे Window AC के लिए किकस्टार्टर क्राउंडफंडिंग कैम्पेन चल रहा है. अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इसका समर्थन किया है. यह विंडो एसी इसलिए खास है, क्योंकि यह गर्मी में ठंडी और सर्दी में गर्म हवा देता है. यानी पूरे साल यह काम आने वाला है. इसके 3 मॉडल्स आते हैं, जो छोटी सी खिड़की में आसानी से फिट हो जाता है. आइए जानते हैं डिटेल में...

ComfyAir AC

यह एक छोटी सी एसी यूनिट है जो रूम को ठंडा और गर्म दोनों ही कर सकती है. इसको किचन, छोटे बेडरूम जैसी जगहों के लिए डिजाइन किया गया है. छोटी से छोटी खिड़की में इसको आसानी से फिट किया जा सकता है. इसको आड़ा या फिर तिरछा भी लगाया जा सकता है. इसमें दो विंड स्पीड मिलती हैं, जो कमरे के टेम्परेचर को 16 से 30°C तक पहुंचा सकती हैं.

3 मॉडल्स मौजूद

इस छोटे एसी को रिमोट या फिर बिल्ट इन बटन से आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. यह तीन BTU कैपेसिटी में आता है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह बीटीयू क्या होता है. बता दें, जैसे भारत में एसी की कैपेसिटी पता करने के लिए टन का इस्तेमाल होता है, ठीक वैसे ही ब्रिटिश में बीटीयू का इस्तेमाल होता है, जिसका फुल फॉर्म है ब्रिटिश थर्मल यूनिट. एक टन यानी 12000 बीटीयू. 

ComfyAir तीन मॉडल्स में आता है- ComfyAir 3000, ComfyAir 6000 और ComfyAir 9000. यानी एक टन से भी कम. ComfyAir 3000 में 880W कूलिंग और 600W हीटिंग पावर है, ComfyAir 6000 में 1,758W कूलिंग और 1,500W हीटिंग पावर है, और ComfyAir 9000 में 2,637W कूलिंग और 1,500W हीटिंग पावर है. आप अपने कमरे के हिसाब से एसी को सिलेक्ट कर सकते हैं.

कीमत भी ज्यादा नहीं

ComfyAir 3000 window AC की कीमत 199 डॉलर (16 हजार रुपये) है. ComfyAir 6000 और 9000 मॉडल की कीमत US$229 (18,732 रुपये) और US$249 (20,368 रुपये) है.

Read More
{}{}