trendingNow12328338
Hindi News >>टेक
Advertisement

Samsung Unpacked 2024: कल लॉन्च होने जा रहा Galaxy Z Fold 6, साथ आएंगे ये प्रोडक्ट्स

Samsung का Galaxy Unpacked 2024 कल यानी 10 जुलाई को होने जा रहा है. यह इवेंट फ्रांस के पेरिस में हो रहा है, लेकिन इसे यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा जिसे कोई भी देख सकता है.  

Samsung Unpacked 2024: कल लॉन्च होने जा रहा Galaxy Z Fold 6, साथ आएंगे ये प्रोडक्ट्स
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 09, 2024, 03:12 PM IST

Samsung Galaxy Unpacked 2024: सैमसंग (Samsung) का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked Event) कल यानी 10 जुलाई को होने जा रहा है. यह बड़ी दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी अपने सबसे नए फोल्डेबल फोन, स्मार्टवॉच और दूसरे सामान दिखाने वाली है. यह इवेंट फ्रांस के पेरिस में हो रहा है, लेकिन इसे यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा जिसे कोई भी देख सकता है.

Samsung Galaxy Unpacked 2024 Live Stream

भारत में, गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 का कार्यक्रम 10 जुलाई शाम 6:30 बजे शुरू होगा और एक घंटे से ज्यादा चलने का अनुमान है. आप इसे यूट्यूब, एक्स और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं.

Samsung Galaxy Unpacked 2024: लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट्स

इस गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 कार्यक्रम में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली चीज़ें सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन होंगे, जिनका नाम गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 है. इसके अलावा, गैलेक्सी बड्स 2 प्रो और गैलेक्सी वॉच 7 अल्ट्रा जैसे और भी कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं.

गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 फोन सबसे नए 'स्नैपड्रैगन 8 जेन 3' चिप से चलते हैं, जो उन्हें पहले वाले फोन से ज्यादा तेज और दमदार बनाता है. साथ ही, ये फोन ज्यादा मजबूत और नए फीचर्स से लैस होंगे जिनमें AI टेक्नॉलजी का भी इस्तेमाल होगा.

बड्स भी हो सकते हैं लॉन्च

कंपनी शायद नए वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च करेगी, जिन्हें गैलेक्सी बड्स 3 और गैलेक्सी बड्स 3 प्रो नाम दिया जा सकता है. ये ईयरबड्स ऐप्पल एयरपोड्स की तरह दिखेंगे, जिनमें एक छोटी सी डंडी लगी होती है. उम्मीद है कि ये ईयरबड्स बेहतरीन आवाज़ का अनुभव देंगे और आसपास की आवाजों को भी कम कर देंगे.

Galaxy Watch 7 Series होगी लॉन्च

इस लॉन्च इवेंट में सैमसंग अपनी नई स्मार्टवॉच, गैलेक्सी वॉच 7 और गैलेक्सी वॉच 7 अल्ट्रा भी दिखाएगा. ये पहली स्मार्टवॉच होंगी जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्नॉलजी का इस्तेमाल होगा.

Read More
{}{}