trendingNow11315209
Hindi News >>टेक
Advertisement

दिलों को जीतने आ रहा Samsung का कम कीमत वाला Smartphone, डिजाइन देख लोग बोले- 'हमें तुमसे प्यार कितना...'

Samsung बहुत जल्द कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. फोन के फीचर्स और डिजाइन को खूब पसंद किया जा रहा है. आइए जानते हैं Galaxy A04s के बारे में सबकुछ...

 
दिलों को जीतने आ रहा Samsung का कम कीमत वाला Smartphone, डिजाइन देख लोग बोले- 'हमें तुमसे प्यार कितना...'
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 23, 2022, 11:15 AM IST

Samsung Galaxy A04s एंट्री-लेवल फोन लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है. Winfuture.de द्वारा एक नए लीक से पता चलता है कि डिवाइस 90Hz डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और एक बड़ी बैटरी जैसी प्रमुख विशेषताओं की पेशकश करेगा. रिपोर्ट ने A04s के प्रेस रेंडरर्स और कीमत को भी लीक किया है, जो बताता है कि यह अगले कुछ दिनों में लॉन्च हो सकता है. आइए जानते हैं Galaxy A04s के बारे में सबकुछ...

Samsung Galaxy A04s Specifications

Samsung Galaxy A04s में एक 6.5-इंच PLS LCD डिस्प्ले होगा जिसमें एक टियरड्रॉप नॉच होगा. यह 720 x 1600 पिक्सल का एचडी+ रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स ब्राइटनेस पेश करेगा. सैमसंग द्वारा Exynos 850 चिपसेट गैलेक्सी A04s के हुड के नीचे मौजूद होगा. डिवाइस 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आएगा. यह Android 12 OS के साथ कंपनी के One UI के साथ पहले से लोड होगा.

Samsung Galaxy A04s Camera

सेल्फी के लिएSamsung Galaxy A04s में यूजर्स को 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा. इसके बैक पैनल में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मेन स्नैपर होगा. यह डेप्थ और मैक्रो शॉट्स के लिए 2-मेगापिक्सेल कैमरों की एक जोड़ी के साथ होगा.

Samsung Galaxy A04s Battery

यह 5,000mAh की बैटरी पैक करेगा, जो USB-C पर 15W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. पूर्ववर्ती मॉडल की तरह, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा जारी रहेगी. डिवाइस में डुअल सिम, 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.x, NFC और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं.

Samsung Galaxy A04s Price

यूरोप में Samsung Galaxy A04s की कीमत 169 यूरो (करीब 14 हजार रुपये) होने की उम्मीद है. इसे सफेद, काले और गहरे हरे रंग में उपलब्ध कराया जाएगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}