trendingNow12228432
Hindi News >>टेक
Advertisement

भारत में अचानक कम हुई Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत, जान लीजिए नई Price

Samsung Galaxy S23 Ultra के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹124,999 थी, लेकिन अब इसे सिर्फ ₹84,999 में खरीदा जा सकता है. इसी तरह, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला मॉडल पहले ₹134,999 में लॉन्च हुआ था, लेकिन अब इसकी कीमत घटकर ₹95,999 हो गई है.  

भारत में अचानक कम हुई Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत, जान लीजिए नई Price
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: Apr 30, 2024, 11:33 AM IST

पिछले साल भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S23 Ultra सबसे तेज Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आया था. कंपनी ने हाल ही में इसमें One UI 6.1 अपडेट दिया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स जोड़ता है, जिससे ये फोन और भी बेहतर हो गया है. अच्छी खबर यह है कि Samsung ने आधिकारिक रूप से भारत में Galaxy S23 Ultra की कीमत कम कर दी है.

Samsung Galaxy S23 Ultra price cut

शुरुआत में Samsung Galaxy S23 Ultra के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹124,999 थी, लेकिन अब इसे सिर्फ ₹84,999 में खरीदा जा सकता है. इसी तरह, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला मॉडल पहले ₹134,999 में लॉन्च हुआ था, लेकिन अब इसकी कीमत घटकर ₹95,999 हो गई है.

Samsung Galaxy S23 Ultra specs

Samsung Galaxy S23 Ultra में एक 6.8 इंच की बड़ा डिस्प्ले है. गेम खेलते समय यह बहुत तेज रिएक्ट करती है. फोन में एक तेज प्रोसेसर है जो बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस देता है. यह कई स्टोरेज विकल्पों के साथ आता है जिससे आप अपने अनुसार स्टोरेज चुन सकते हैं. फोन में नई Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है.

Samsung Galaxy S23 Ultra Camera & Battery

200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा बहुत ही ज्यादा साफ तस्वीरें लेता है. 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा चौड़े नजारे वाली तस्वीरें लेने के लिए है. 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस चीजों को 3 गुना ज्यादा करीब ला सकता है. दूसरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस चीजों को 10 गुना ज्यादा करीब ला सकता है. आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो जल्दी चार्ज हो जाती है. साथ ही, यह दूसरे डिवाइस को वायरलेस चार्ज भी कर सकता है.

Read More
{}{}