trendingNow12390268
Hindi News >>टेक
Advertisement

Jio की धमाकेदार स्कीम, अब मिलेगा आपकी पसंद का नंबर, जान लें पूरा प्रोसेस

Jio Choice Number Scheme: जियो ने अपने यूजर्स को एक बेहतरीन सुविधा ऑफर करता है, जिसके तहत यूजर अपनी पसंद का मोबाइल नंबर चुन सकते हैं. इस स्कीम को जियो च्वॉइस नंबर स्कीम के नाम से जाना जाता है. इसमें आप फीस चुकाकर अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं. 

Jio की धमाकेदार स्कीम, अब मिलेगा आपकी पसंद का नंबर, जान लें पूरा प्रोसेस
Stop
Raman Kumar|Updated: Aug 19, 2024, 06:31 AM IST

Reliance Jio: जियो ने अपने यूजर्स को एक बेहतरीन सुविधा ऑफर करता है, जिसके तहत यूजर अपनी पसंद का मोबाइल नंबर चुन सकते हैं. इस स्कीम को जियो च्वॉइस नंबर स्कीम के नाम से जाना जाता है. इसमें आप फीस चुकाकर अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं. यह स्कीम उन लोगों के लिए है जो अपना नंबर अपने हिसाब से चुनना चाहते हैं या नंबर अपने हिसाब से कस्टमाइज कराना चाहते हैं. चाहे आप अपना जन्मदिन, शादी की सालगिरह या कोई खास नंबर याद रखना चाहते हों, जियो चॉइस नंबर स्कीम आपके लिए है. 

Jio Choice Number Scheme
जियो च्वॉइस नंबर स्कीम के तहत यूजर को 499 रुपये चुकाकर नंबर चुन सकते हैं. इसमें यूजर को अपने नंबर के आखिरी के 4-6 अंक चुनने की सुविधा मिलती है. अगर यूजर ने जो नंबर वह उपलब्ध नहीं है तो जियो यूजर को उसके पिनकोड के आधार पर अन्य नंबरों का ऑप्शन भी देगा. यह सुविधा JioPlus पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. साथ ही यूजर को एक नया सिम कार्ड भी मिलेगा. आइए आपको अपनी पसंद का नंबर चुनने का तरीका बताते हैं. 

वेबसाइट से 
1. सबसे पहले https://www.jio.com/selfcare/choice-number वेबसाइट पर विजिट करें. 
2. यहां अपना JioPostpaid Plus नंबर डालें. 
3. फिर OTP डालकर वेरिफाई करें.
4. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आप अपनी पसंद के 4-6 अंक, नाम और पिन कोड दर्ज कर सकते हैं.
5. फिर आपको आपके पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध फोन नंबर दिखाई देंगे.
6. यहां आप अपनी पसंद का नंबर चुनकर और पेमेंट करके नया सिम कार्ड ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - BSNL का सबसे पॉपुलर प्लान, कम कीमत में सबसे ज्यादा वैलिडिटी और छप्परफाड़ डेटा, दबाकर चालइए नेट

MyJio ऐप से 
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर MyJio ऐप डाउनलोड करें और इसे इंस्टॉल करें.
2. ऐप में अपने जियो पोस्टपेड नंबर डालें. 
3. यहां "चुना हुआ नंबर" ऑप्शन पर क्लिक करें. 
4. इसके बाद "चलिए अभी बुक करें" ऑप्शन को सिलेक्ट करें. 
5. फिर अपना नाम, पिन कोड और पसंद के आखिरी के 4-5 अंक डालें और "उपलब्ध नंबर दिखाएं" पर क्लिक करें.
6. इसके बाद आपको उपलब्ध फोन नंबर दिखाई देंगे.
7. यहां आप अपनी पसंद का नंबर चुनकर और पेमेंट करके नया सिम कार्ड ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - AC Tips: एसी में होता है एक जादुई बटन, ऑन करते ही छूमंतर हो जाएगी उमस 

Read More
{}{}